छत्तीसगढ़

श्री राम सेवा संस्थान जमड़ी ने धूमधाम से मनाया महाशिवरात्रि पर्व…गाजे बाजे के साथ निकली महादेव की बारात…

संदीप दुबे✍️✍️✍️

Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान – विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री राम सेवा संस्थान जमड़ी के तत्वावधान में सभी ग्रामवासी एवं भक्तगणों ने मिलकर 26 एवं 27 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व का आयोजन किया। पर्व का मुख्य आकर्षण शिव बारात की झांकी जिसमें थी जिसमें नन्हे बच्चों को शिव पार्वती का स्वरूप बनाया गया था। एवं रथ से बारात प्राचीन शिव मंदिर जमड़ी से श्री दुर्गा सेवाश्रम जमड़ी तक डीजे की धुन एवं पटाखों की गूंज के साथ निकाली गई। इसके साथ ही पूरे दिन प्राचीन शिव मंदिर जमड़ी में हर पहर का रुद्राभिषेक भी चलता रहा। 27 फरवरी को श्री राम सेवा संस्थान जमड़ी ने भंडारा महाप्रसाद का आयोजन भी किया था। ज्ञात हो कि जमड़ी आसपास के क्षेत्र में धर्म ग्राम के रूप में जाना जाता है और यह प्राचीन शिव मंदिर स्वयंभू शिवलिंग है जो लगभग 200 वर्षों से ज्यादा समय से यहां स्थित है।

Related Articles

Back to top button