छत्तीसगढ़जिला समाचारराष्ट्रीय

10 अक्टूबर से रामनगर में गूंजेगी श्री शिव महापुराण कथा, आचार्य विनयकान्त त्रिपाठी देंगे दिव्य प्रवचन

सूरजपुर (रामनगर)। रामनगर में आगामी 10 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025 तक श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन स्टेडियम ग्राउंड में प्रतिदिन शाम 4 बजे से 8 बजे तक संपन्न होगा। कथा प्रवक्ता के रूप में श्रीधाम वृन्दावन के आचार्य  विनयकान्त त्रिपाठी  पवित्र प्रवचन देंगे, जो भक्तों के हृदय में धार्मिक चेतना और भक्ति भाव का संचार करेंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार, 10 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे कलश शोभायात्रा के साथ होगा। 11 अक्टूबर को महात्मय कथा एवं शिवलिंग पूजा, 12 अक्टूबर को शिवनैवेध, रूद्राक्ष महिमा एवं नारद मोह की कथाएं, 13 अक्टूबर को कामरती चरित्र, सती चरित्र एवं पार्वती जन्म का विवरण श्रद्धालुओं के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

14 अक्टूबर को शिव-पार्वती विवाह महोत्सव, 15 अक्टूबर को कार्तिकेय चरित्र एवं गणेश जन्मोत्सव, जबकि 16 अक्टूबर को नंदीशंकर अवतार और हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन होगा। 17 अक्टूबर को द्वादश ज्योतिर्लिंग महोत्सव और पार्थिव शिवलिंग देवी चरित्र का प्रसंग होगा। 18 अक्टूबर को धनतेरस पूजा तथा 19 अक्टूबर को हवन पूर्णाहुति प्रातः 8 बजे संपन्न होगी।

प्रतिदिन कथा के बाद रात्रि भंडारा और प्रसाद वितरण का आयोजन होगा, जिससे सभी श्रद्धालु धार्मिक अनुभव के साथ सामूहिक सुख-शांति का अनुभव कर सकेंगे। आयोजन में रामनगर, रामपुर, सरस्वतीपुर और रूनियाडीह परिवार ने स्नेहपूर्वक आमंत्रण दिया है।

आचार्य  विनयकान्त त्रिपाठी के प्रवचन धार्मिक शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों को जीवन में उतारने का अनुपम अवसर प्रदान करेंगे। आयोजकों ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि वे अनुशासन बनाए रखें और इस दिव्य अवसर का पूर्ण लाभ उठाएं।रामनगर में यह कथा महोत्सव स्थानीय जनमानस में भक्ति और सांस्कृतिक जागरूकता का अद्भुत उदाहरण साबित होगा।

Related Articles

Back to top button