छत्तीसगढ़

CG – सांस्कृतिक विवेकानंद उत्कर्ष परिषद संस्था के द्वारा आयोजित : हर संभव फाउंडेशन की श्वेता घुरूई ने रैंप वॉक फैशन सावन क्वीन प्रतियोगिता में जीतकर एक गरिमामयी भव्य रंगारंग कार्यक्रम में विजयी घोषित हुई…

रायपुर। सांस्कृतिक विवेकानंद उत्कर्ष परिषद संस्था के द्वारा आयोजित सावन क्वीन प्रतियोगिता में हरसंभव फाउंडेशन की श्वेता घुरूई ने रैंप वॉक फैशन प्रतियोगिता में सावन क्वीन प्रतियोगिता जीतकर आज एक गरिमामयी भव्य रंगारंग कार्यक्रम में विजयी घोषित हुई।

रैंप वॉक एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने के बाद दीप्ति दुबे के द्वारा ताजपोशी हुई साथ में एक मोमेंटो स्मृति चिन्ह दिया गया और शेष पहना कर सम्मान किया गया हर संभव फाऊंडेशन के समस्त परिवार की तरफ से आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

इस अवसर पर अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी रेवती सिंह तृप्ति सक्सेना प्रतिमा गुप्ता कस्तूरी साहू उर्मिला सोनी मंजू मिश्रा मनोरमा वाजपेई नीलू शर्मा आयुषी शर्मा अभिलाषा अग्रवाल रंजना तिवारी सुमन पांडे नीतू पांडे सरिता झा ज्योति झा सीमा विश्वकर्मा नमिता पात्रे राधा साहू प्रियंका महेश्वरी परी तिवारी जे अरुणा कांति देवांगन एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button