छत्तीसगढ़

CG – जगदलपुर भैरमदेव शक्ति केंद्र के भैरमदेव वार्ड में वार्ड स्तरीय मोहल्ला के द्वारा चौपाल “संकल्प से सिद्धि” कार्यक्रम आयोजित किया गया…

आज जगदलपुर भैरमदेव शक्ति केंद्र के भैरमदेव वार्ड में वार्ड स्तरीय मोहल्ला चौपाल “संकल्प से सिद्धि” कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के इन 11 वर्षों में भारत को नई दिशा दी है। अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच, पारदर्शी शासन और जनकल्याणकारी नीतियों ने एक सशक्त, आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी है। यह दौर विकास, विश्वास और जनसेवा का प्रतीक है।

इस दौरान नगर निगम के महापौर संजय पांडे , नगर निगम के स्पीकर खेमसिंह देवांगन, पूर्व महापौर सफिरा साहू , एमआईसी सदस्य त्रिवेणी रंधारी , श्वेता बघेल , पार्षद नेहा ध्रुव , गायत्री बघेल , मनोहर दत्त तिवारी , पूर्व पार्षद लक्ष्मी कश्यप , किरण यादव , सुधा मिश्रा , आशा महापात्र, झरना मोहंती , दिनेश दास , रोशन झा, अनिमेष चौहान आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button