धमतरी

सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम ने स्वयंभू शिवलिंग भीमा कोटेश्वर महादेव का किया रुद्राभिषेक…सावन माह के अंतिम सोमवार को पूरा कोटेश्वर धाम शिवमय होते हुए नजर आया…


छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कोटाभर्री में स्थित पवित्र कोटेश्वर धाम में आज सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम के द्वारा आयोजित महारुद्राभिषेक कार्यक्रम में विधायक ओंकार साहू ने भाग लेकर भगवान भोलेनाथ का विधिवत रुद्राभिषेक किया… उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर शिवलिंग पर जल, दुग्ध, पुष्प और बेलपत्र अर्पित कर आत्मिक शांति और ऊर्जा की अनुभूति प्राप्त की…इस पुण्य अवसर पर सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम एवं पूर्व सभापति जिला पंचायत सदस्य तारणी चन्द्राकर भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं…

इस दौरान पूरा वातावरण हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा कोटेश्वर धाम विधायक साहू ने कहा ऐसे धार्मिक आयोजनों से न केवल सामाजिक समरसता बलवती होती है, बल्कि आस्था से जुड़ाव भी और गहरा होता है…कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक श्रद्धालुओं, ग्रामवासियों एवं संतजनों ने श्रद्धा व उल्लास के साथ भाग लिया.. साथ ही आज पूरा कोटेश्वर धाम शिवमय नजर आ रहा है. जहां देखो वहां कावड़ियों की टोली काँधों में कावड़ लिए नजर आ रही है।

Related Articles

Back to top button