धमतरी

सिहावा विधायक अंबिका मरकाम कांग्रेस प्रत्याशी घासीराम मांझी के पक्ष में कर रही हैं जोरदार प्रचार…


धमतरी…सिहावा विधायक अंबिका मरकाम कांग्रेस प्रत्याशी घासीराम मांझी के पक्ष में कर रही हैं जोरदार प्रचार…नुवापड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की विजय सुनिश्चित करने हेतु सिहावा विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय एवं कर्मठ विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम जी ने आज कांग्रेस के समर्पित प्रत्याशी श्री घासीराम मांझी के समर्थन में जोर-शोर से प्रचार किया।

इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गाँवों, कस्बों और वार्डों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की। श्रीमती मरकाम ने कहा कि —
कांग्रेस पार्टी ही जनभावनाओं की सच्ची प्रतिनिधि है। गरीब, किसान, मजदूर और आम जनता की सेवा ही कांग्रेस का उद्देश्य है। घासीराम मांझी जैसे जनसेवक के नेतृत्व में नुवापड़ा का सर्वांगीण विकास सुनिश्चि होगा।”
प्रचार अभियान के दौरान ओड़िशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सह प्रभारी श्री भक्त चरण दास जी से उनकी सौहार्दपूर्ण भेंट और चर्चा भी हुई। दोनों नेताओं ने ओड़िशा और छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती जनता के बीच विकास और जनसंपर्क को और सशक्त बनाने पर विचार-विमर्श किया।

इस दौरान कसडोल विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री संदीप साहू जी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने नुवापड़ा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में जनता से अधिकाधिक समर्थन देने की अपील की।

श्रीमती अंबिका मरकाम ने कहा कि नुवापड़ा की जनता कांग्रेस की नीतियों और जनहितकारी योजनाओं से भलीभांति परिचित है और इस उपचुनाव में क्षेत्र की जनता एक बार फिर कांग्रेस पर अपना विश्वास जताएगी।

Related Articles

Back to top button