सामाजिक कार्यकर्ता राजेश प्रसाद गुप्ता ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए जनता से मांगा समर्थन।
Social activist Rajesh Prasad Gupta sought support from the public to contest the election of District Panchayat member.
लखनपुर सितेश सिरदार:-छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आरक्षण प्रक्रिया जारी होने के पश्चात प्रत्याशियों में चुनाव लड़ने की उत्सुकता बढ़ता दिखाई दे रहा है इसी कड़ी में लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जमगला का निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजेश प्रसाद गुप्ता ने एक वीडियो जारी कर चुनाव लड़ने हेतु क्षेत्र के जनता से समर्थन की मांग की है जिसमें लोगों ने भारी समर्थन किया है इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता राजेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मैं वीडियो जारी कर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 लखनपुर के मतदाता बंधुओ से जन समर्थन का मांग किया हूं अगर जन समर्थन सोशल मीडिया एवं प्रत्यक्ष रूप से मिलता है तो निश्चित ही जिला पंचायत सदस्य के चुनाव हेतु समर्पित भाव से चुनाव लड़ूंगा क्योंकि चुनाव में लोगों का जन समर्थन पहली प्राथमिकता है और जन समर्थन से ही चुनाव जीता जा सकता है वहीं उन्होंने बताया कि मैं क्षेत्र में लगातार और लोगों की समस्याओं को जिला प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करते आया हूं साथ ही क्षेत्र के युवाओं के लिए भी रोजगार दिए जाने की लड़ाई प्रारंभ कर दिया गया है यदि निश्चित रूप से हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा तो चुनाव लड़ूंगा ही, चुनाव की इस वीडियो जारी एवं विभिन्न सोशल मीडिया तथा लोगों के बीच जनसंपर्क में ग्रामीणों का अच्छा समर्थन मिल रहा है इसको लेकर के अब अन्य जो चुनाव लड़ना चाहते हैं उनके अंदर कई सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि राजेश प्रसाद गुप्ता का यह माना जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी अच्छी पकड़ है यदि यह चुनाव मैदान में आते हैं तो जनता का आशीर्वाद और जन समर्थन मिलना निश्चित है हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चुनाव लड़ेंगे ही, लेकिन वीडियो जारी होने के पश्चात लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है जिसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि चुनाव में जन समर्थन के आधार पर चुनाव लड़ने के लिए उतरेंगे ही , उन्होंने जनता से समर्थन मांगने हेतु अब घर-घर जनसंपर्क यात्रा प्रारंभ करने की बात कही है।