धमतरी

आदिवासी ध्रुव गोंड समाज का सामाजिक जागरूकता एवं स्वरोजगार मार्ग दर्शन कार्यक्रम…


नगरी…आदिवासी ध्रुव गोंड समाज कर्मचारी प्रभाग एवं सामन्य प्रभाग उपक्षेत्र बोधसेमरा के द्वारा समाजिक भवन देवपुर में समाजिक जागरूकता एवं स्वारोजगार मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे समाज के लोगो को समाज के प्रति जागरूक रहने समाज के प्रत्येक गतिविधियों में भागीदारी देने की बात कही गयी, समाज के युवक युवक्तियों में शिक्षा को विशेष महत्त्व देने की अपील एवं उनकी रूचि अनुसार स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने के लिए उपक्षेत्र डोंगरडुला के कर्मचारी प्रभाग एवं प्रशिक्षित युवाओं द्वारा विभिन्न गतिविधिओं का प्रदर्शन कर युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु प्रेरित किये, समाज में बढ़ती नशापान को लेकर जागरूक करते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग समाजिक आर्थिक एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध हो ये बाते उपस्थित समाज के पुरोधाओं द्वारा कही गयी, कार्यक्रम को सफल बनाने में ध्रुव गोंड समाज तहसील नगरी समान्य प्रभाग, कर्मचारी प्रभाग, महिला प्रभाग, युवा प्रभाग का विशेष सहयोग रहा …
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र ध्रुव, अध्यक्ष आदिवासी ध्रुव गोंड समाज तहसील नगरी,अध्यक्षता श्री नारद राम ध्रुव, अध्यक्ष ध्रुव गोंड समाज उपक्षेत्र बोध सेमरा, विशिष्ट अतिथि श्री राम कुमार मंडावी, अध्यक्ष ध्रुव गोंड समाज उपक्षेत्र डोंगरडुला, श्री नरेश छेदैय्या महासचिव ध्रुव गोंड समाज तहसील नगरी, श्री सोनेन्द्र कुमार ध्रुव अध्यक्ष ध्रुव गोंड समाज कर्मचारी प्रकोष्ठ तहसील नगरी, श्रीमति शैल ध्रुव अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ तहसील नगरी, श्री नरसिंह ध्रुव अध्यक्ष युवा प्रभाग तहसील नगरी, श्री मुनेंद्र ध्रुव जनपद सदस्य जनपद पंचायत नगरी, श्री आत्मा राम नेताम सरपंच देवपुर, श्री मति खिलेश्वरी ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत हरदीभाटा एवं उपक्षेत्र बोध सेमरा से समस्त डीवहार पंच समस्त सामाजिक लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button