अन्य ख़बरेंजिला समाचार

बाॅंकीमोंगरा वार्ड 05 से समाज सेवी महेंद्र सिंह का पार्षद के रूप में औरों से पलड़ा भारी……


नयाभारत निकाय चुनाव की सरगर्मी में इन दिनों जोरो पर है । राजनीति में रुचि रखने वाले लोग अपने स्तर में अलग अलग पदों में अशीन होने के लिए प्रयास भी कर रहे है। कोरबा जिला सहित बाॅंकीमोंगरा में अपने समाज सेवा से लेकर पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान बनाने वाले महेंद्र सिंह (छोटू सरदार) भी बाॅंकीमोंगरा वार्ड 05 से पार्षद पद के लिए आगे आए है।
सूत्र बताते है वार्ड 05 से और भी लोगों के नाम अलग अलग पार्टियों सहित निर्दलीय के रूप में सामने आ रहे है लेकिन सब में महेंद्र सिंह का पलड़ा भारी दिखता नजर आ रहा है।
बीते कोविड के समय सहित वर्तमान में भी महेंद्र सिंह ने जरूरत मंद लोगो को मदद पहुंचाने के लिए युद्धस्तर में प्रयास किया है जिनके वजह से अनेक लोगों को मदद भी मिली है,चाहे एम्बुलेंस सेवा हो,रक्त की उपलब्धता,अंत्येष्टि के लिए लकड़ी,शव वाहन सहित अन्य अनगिनत ऐसे काम किए है जिसकी वजह से नगर वासियों के बीच इनकी अलग छवि है और ये ही भी बड़ी वजह हो सकती है पलड़ा भारी होने में।

Related Articles

Back to top button