छत्तीसगढ़

CG – बोलेरो से कुचलकर पिता-पुत्र की हत्या मामले में SP ने की बड़ी कार्रवाई, टीआई लाइन अटैच, आरोपी उड़ीसा से गिरफ्तार…..

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तीवरागुड़ी गांव में बोलेरो चढ़ाकर पिता-पुत्र की हत्या के मामले ने पूरे इलाके को दहला दिया है। इस सनसनीखेज घटना में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। पीड़ित पक्ष ने पहले ही थाने में आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी थी, लेकिन थाना प्रभारी ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। इस लापरवाही पर एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने कड़ा एक्शन लेते हुए रामानुजनगर थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को लाइन हाजिर कर दिया है और आलरिक लकड़ा को नए थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।

घटना 22 सितंबर सोमवार की रात 11:00 की है। रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तिवरागुड़ी गांव निवासी 41 वर्षी त्रिवेणी रवि ने अपने खेत में मूंगफली बोई थी। उसके खेत के पास ही उसके रिश्तेदार के खेत नर्मदा सोनवानी ने भी मूंगफली बोई थी। फसल पकने के चलते त्रिवेणी रवि का 16 वर्षीय बेटा करण रवि फसल की रखवाली करने के लिए सोमवार की शाम को खेत गया था। यहां खेत किनारे बैठकर मूंगफली तोड़कर खा रहा था। इसी दौरान उनके रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी अपने दो बेटों के साथ खेत पहुंचा। उसने अपने खेत से मूंगफली तोड़ खाने का आरोप लगा करण रवि को बेटों के साथ मिल पीटने लगा। रॉड से पिटाई कर उसकी मोबाइल तोड़ दिया। बीच बचाव करने आए त्रिवेणी रवि और उसके एक अन्य बेटे राजा बाबू से भी मारपीट की गई।

तीनों पिता पुत्र सोमवार को ही रिपोर्ट दर्ज करवाने रामानुजनगर थाना पहुंचे थे। यहां दूसरा पक्ष भी पहुंच गया। आरोप है कि पुलिस वालों ने यहां रिपोर्ट दर्ज नहीं की और समझौते के लिए दबाव बनाया। यहां आरोपियों ने थाने में भी पिता पुत्रों को बोलेरो से कुचल देने की धमकी दी। पुलिस वालों के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार करने पर तीनों पिता– पुत्र बाइक से वापस लौट रहे थे। तभी तभी नकना चौक के पास बोलेरो सवार आरोपी घात लगाए बैठे थे। उन्होंने बाइक सवार पिता पुत्रों को रौंदने की कोशिश की। पीड़ित परिवार ने घटना से कुछ मिनट पहले पुलिस को फोन कर जान बचाने की गुहार लगाई लेकिन पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर फोन काटते हुए कहा कि वे हर विवाद सुलझाने के लिए नहीं बैठे हैं।

परिजनों और गांव वालों का आरोप है कि कुछ देर बाद बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार बाइक सवार पिता पुत्रों की हत्या कर दी। हादसे में पिता त्रिवेणी रवि (41) और बड़े बेटे राजा बाबू (21) की मौके पर ही मौत हो गई। छोटा बेटा करण गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है। गंभीर रूप से घायल करण का सूरजपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

परिजनो और गांव वालों का आरोप है कि यदि समय पर कार्यवाही होती तो दोनों की जान बच सकती थी। वही घटनास्थल में टक्कर मारने के बाद बोलेरो मौके पर ही पलट गई थी। आरोपी वहां से पैदल भागे और फिर कार में वहां से उड़ीसा भाग गए।

पुलिस ने उड़ीसा के कटक से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही रामानुजनगर थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को लाइन अटैच कर अलरिक लकड़ा को भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button