राष्ट्रीय

Spa Center Raid : स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट का खुलासा ,छापेमारी में 68 युवक-युवती गिरफ्तार…

Spa Center Raid:मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल के अलग अलग स्पा सेंटरों पर शाम पुलिस ने छापेमारी में  35 युवतियां और 33 लड़के हिरासत में लिए गए। कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी जप्त की गई ।

छापेमारी में एमपी नगर स्थित मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, मनसरोवर में नक्षत्र स्पा सेंटर, ज्योति टॉकीज के पास नाहरे स्पा सेंटर, नेहरू नगर में ताज और क्लासिक स्पा सेंटर, तथा बाग सेवनिया में ग्रीन वैली स्पा सेंटर शामिल हैं।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान ग्रीन वैली स्पा सेंटर से  22 युवतियों और 18 युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। कार्रवाई शुरू होते ही शहर के कई स्पा सेंटर संचालक अपने केंद्रों को बंद कर फरार हो गए। क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए सभी 68 लोगों को एमपी नगर थाना, कमला नगर थाना और बागसेवनिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

250 पुलिसकर्मियों ने मारा छापा

एडिशनल डीसीपी मुख्तार कुरैशी ने बताया कि भोपाल के कई क्षेत्रों में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर शनिवार शाम 6 बजे एमपी नगर, बागसेवनिया और कमला नगर इलाके के स्पा सेंटरों पर छापेमारी की गई।

क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस के 250 से अधिक पुलिसकर्मियों ने ग्रीन वैली, मिकाशो फैमिली स्पा एंड पंचकर्म सेंटर, नक्षत्र स्पा सेंटर, नाहरे स्पा सेंटर, ताज और क्लासिक स्पा सेंटर में दबिश दी। छापेमारी के दौरान इन स्पा सेंटरों से शराब की बोतलें, शक्तिवर्धक गोलियां और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

स्पा सेंटरों के नाम पर चल रहे थे सैक्स रैकेट

क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक साथ 15 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। पहले 10 स्पा सेंटरों पर रेड की गई, जिनमें से 5 ठिकानों पर स्पा सेंटर के नाम पर सैक्स रैकेट चलाए जा रहे थे। जैसे ही पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर रेड की, कई स्पा सेंटर संचालक अपनी दुकानों को बंद कर फरार हो गए, जिसके कारण कुछ स्थानों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकी। रेड के बाद पुलिस ने मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल का भी दौरा किया, लेकिन वहां सभी स्पा सेंटर बंद मिले।

Related Articles

Back to top button