खेल

Sports – पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश को भारत नें पीटा अभिषेक शर्मा नें विपक्षी गेंदबाजों को फ़िर धोया पढ़े पूरी ख़बर

खेल डेस्क//एशिया कप सुपर 4 का हालिया मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान जेकर अली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने संभली हुई शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने आक्रमक रुख अपनाया।

भारतीय टीम ने भारत बनाम बांग्लादेश मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 168 रन बनाए। हालांकि जिस हिसाब से भारतीय टीम ने शुरुआत की थी उसके अनुसार यह टोटल बेहद ही कम था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी और दूसरे ही ओवर में उन्हें पहला झटका लगा था। इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरते और पूरी टीम ने मिलकर 19.3 ओवरों में 127 रन बनाए। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 41 रनों से अपने नाम कर लिया।

भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) मैच में बांग्लादेश के कप्तान ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में सधी हुई शुरुआत की और 3 ओवरों में टीम इंडिया का स्कोर सिर्फ 17 रन था। लेकिन इसके बाद अगले 3 ओवरों में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए पावर प्ले में 72 रन बना लिए।

हालांकि जैसे ही दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हुए तो इसके बाद टीम का बल्लेबाजी ऑर्डर लड़खड़ाने लगा। शानदार शुरुआत के बाद भी भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई और 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 168 रन ही बन पाए। इस मैच में बांग्लादेश की तरफ से रिशाद हुसैन ने 2 विकेट अपने नाम किए।

Related Articles

Back to top button