SPORTS – एजबेस्टन फ़तेह अब लार्ड्स की बारी आज तीसरे टेस्ट में उतरेगी गिल की सेना बुमराह की वापसी तय पढ़े पूरी ख़बर
खेल डेस्क//भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई दिन गुरुवार यानी आज से से खेला जाएगा जो दोपहर 3:30 से आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। ये मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।
इस मैच में भारतीय दल इंग्लैंड पर भारी नजर आ रहा हैं पिछले मैच का नतीजा भी इंडियन क्रिकेटर्स कों भारी कॉन्फिडेंस देगा इससे पहले भारत बर्मिंघम का किला कभी फतेह नहीं कर सका। अब कप्तान गिल की नजर लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को चौथा टेस्ट जिताने पर होगी।दरअसल, भारत इस मैदान पर अभी तक सिर्फ तीन मैच ही जीत सका है और अब कप्ता… भारत वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के तीसरे अध्याय की शुरुआत 10 जुलाई को लॉर्ड्स टेस्ट से होगी। 5 टेस्ट मैच की श्रृंखला में अंग्रेजी टीम ने जीत के साथ शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में युवा भारतीय टीम ने गिल की कप्तानी में बर्मिंघम में ऐतिहासिक मुकाबला जीता था। इससे पहले भारत बर्मिंघम का किला कभी फतेह नहीं कर सका। अब कप्तान गिल की नजर लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को चौथा टेस्ट जिताने पर होगी।
दरअसल,भारत इस मैदान पर अभी तक सिर्फ तीन मैच ही जीत सका है और अब कप्तान गिल की कप्तानी में भारत यहां अपना चौथा टेस्ट जीतना चाहेगा। हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट से पहले ही टीम को करारा झटका लगा है। एक स्टार बल्लेबाज इंजर्ड होकर पूरे दौरे से बाहर गया है, जिससे टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
10 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट की शुरुआत होगी। जहां भारत इस टेस्ट को जीतकर श्रृंखला में बढ़त बनाना चाहेगी, तो मेजबान हर हाल में अपना किला बचाना चाहेंगे।