खेल

Sports – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यहां देखें लाइव प्रसारण कुछ क्षणों पश्चायत होगा टॉस पढ़े पूरी ख़बर

खेल डेस्क//भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 19 अक्टूबर से तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला शुरू हो रही है। इस श्रृंखला के साथ शुभमन गिल बतौर एकदिवसीय कप्तान पदार्पण करेंगे,

रोहित-कोहली को देखने के लिए बेताब फैंस

गिल के अलावा फैंस का सारा फोकस विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होगा, जो सात महीने बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में लौट रहे हैं. रोहित और कोहली दोनों ही टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. दोनों बल्लेबाजों को एक्शन में देखने के लिए फैंस बेताब हैं. RO-KO की इस कदर दीवानगी है कि 60000 की क्षमता वाले ऑप्टस स्टेडियम की सभी सीटें बिक चुकी हैं. ऐसे में अगर इन दोनों का बल्ला चला तो यह फैंस के लिए पैसा वसूल मुकाबला होगा.

ऑस्ट्रेलिया टीम में बदलाव

ऑस्ट्रेलिया को सीरीज शुरू होने से पहले अपनी वनडे टीम में तीन बदलाव करने पड़े. ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले, एडम जम्पा की जगह मैथ्यू कुह्नमैन को लिया गया था, जबकि विकेटकीपर चोटिल जॉश इंग्लिस की जगह जॉश फिलिप को टीम में शामिल किया गया है.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे हेड-टू-हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 152 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें मेन इन ब्लू (भारत) ने 58 मैच जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते हैं, जबकि 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है. पिछली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में हुआ था, जिसे रोहित शर्मा की टीम ने चार विकेट से जीता था. पर्थ में होने वाले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर अगर आप कन्फ्यूज हैं और चलिए हम आपकप बताते हैं इसे कहां देख सकते हैं.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज भारत में कहां देखें?

स्टार स्पोर्ट्स भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे (सफेद गेंद क्रिकेट) का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर है. भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. वहीं, इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉट स्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी.

Related Articles

Back to top button