छत्तीसगढ़

SPORTS – रोमांच से भरे पांचवें टेस्ट में भारत अंग्रेजो पर पड़ा भारी 6 रनों से हुई ख़िताबी जीत इन्होने किया शानदार प्रदर्शन पढ़े पूरी ख़बर

खेल डेस्क//हैरी ब्रूक और जो रूट जब विकेट पर जम गए थे तो भारत की जीत संभव नहीं लग रही थी, लेकिन इसी को क्रिकेट कहते हैं। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पूरी कहानी पलट दी।

मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करना शुरू किया और पांचवें दिन सारी बाजी पलटते हुए छह रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

पूरे हिन्दुस्तान ने ऐसी जीत नहीं देखी। हम सिर्फ रोमांच की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि टीम इंडिया ने जिस अंतर से जीत हासिल की है वो भारत के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।

93 साल में पहली बार

भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। तब से लेकर दे ओवल में खेले गए टेस्ट मैच से पहले तक भारत ने कोई भी टेस्ट छह रनों से नहीं जीता था। ये रनों हे लिहाज से भारत की सबसे करीबी जीत है। इससे पहले भारत की सबसे करीबी जीत 13 रनों से आई थी जो उसने 2004 में मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की थी। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत है जो उसने 1972 में 20 रनों से हासिल की थी।

ऐसा रहा मैच

भारत ने इस मैच में पहले पारी खेलते हुए 224 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड की टीम को 247 रनों पर ढेर कर दिया था। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 396 रन बनाए और इंग्लैंड को 374 रनों का टारगेट दिया। जो रूट के 105 और हैरी ब्रूक के 111 रनों के दम पर इंग्लैंड ने जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए थे, लेकिन सिराज और कृष्णा ने बाजी पलट दी। सिराज ने पांच विकेट अपने नाम किए तो कृष्णा को चार विकेट मिले। आकाशदीप के हिस्से एक विकेट अया।

Related Articles

Back to top button