छत्तीसगढ़

Sports – आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफइनल में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया होंगे आमने-सामने साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में पढ़े पूरी खबर

खेल डेस्क// आईसीसी वूमेन’स वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया और भारत आमने-सामने होंगे जहां भारत की महिला क्रिकेटरो के पास इतिहास रचने का मौका होगा और विश्व क्रिकेट को यह दिखाने का मौका होगा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रतिद्वंद्वी टीम को मार दे सकती है खास बात यह है कि यह मौका भारतीय महिला क्रिकेट टीम को घर में ही मिला है इस मैच के लिए पूरे भारतीय फैंस के साथ-साथ भारत के कई सुपरस्टार पूर्व क्रिकेटर राजनेता और पूरा भारत महिला क्रिकेट टीम की सपोर्ट में उतर चुकें हैं महिला वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है, रोमांच अपने चरम की तरफ जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया दो ऐसी टीमें जिनकी टक्कर हमेशा यादगार रही है लेकिन इस मुकाबले में सबसे ज़्यादा नज़रें टिकी हैं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पर, जिनका रिकॉर्ड कंगारू टीम के खिलाफ शानदार रहा है.

एक बार फिर वही मौका है, वही मंच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भारत को फाइनल का रास्ता दिखाने के लिए टीम को एक बार फिर अपनी कप्तान से वैसी ही प्रेरक पारी की उम्मीद है. हरमन का अनुभव, उनकी फाइटिंग स्पिरिट और बड़े मौकों पर खेलने की क्षमता भारत की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है.

बताते चले कि यह मैच 30 अक्टूबर दिन गुरुवार को दोपहर 3:00 से खेला जाएगा जिसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

मालूम हो कि आईसीसी वूमेन’स क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए पहली बार फाइनल में इंग्लैंड को हराकर प्रवेश कर लिया है भारत और ऑस्ट्रेलिया में जो भी आज दूसरे सेमीफाइनल में जीतेगा वह फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा।

Related Articles

Back to top button