SPORTS – भारत और इंग्लैंड चौथे टेस्ट में होंगे आज से आमने सामने करो या मरो की स्थिति में टीम इंडिया पढ़े पूरी ख़बर
खेल डेस्क//भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट बुधवार से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। शुभमन गिल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम मौजूदा सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है।
उसका लक्ष्य मैनचेस्टर टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने का होगा। इंग्लैंड की टीम सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बनाने के इरादे से खेलेगी।
आपको बताने चले कि इस मैच में भारतीय टीम में बदलाव किए गए हैं शार्दुल ठाकुर अंशुल कम्बोज और साईं सुदर्शन की वापसी हुई है वही इंग्लैंड नें भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए चोटिल बशीर की जगह पर डॉसन क़ो मौका दिया गया है जो बहुत लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहें है।
मालूम हो कि टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने दो तो भारत नें एक मैच जीत कर सीरीज को अभी जिंदा रखा है अगर चौथे टेस्ट मैच को इंग्लैंड जीत जाती है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी वही इंडिया को हर हाल में इस मैच को जीत कर सीरीज में वापसी करनी होगी और इसी इरादे से आज भारतीय टीम इस मैच में उतरेगी बताते चले कि इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले क्षेत्र आरक्षण करने का फैसला लिया है।