Sports – भारत नें पहले मुकाबले में यूएई को किया धरासाही 14 को भिडेंगे भारत पाक पढ़े पूरी ख़बर
खेल डेस्क//एशिया कप 2025 में बुधवार को भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलने उतरी। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर यूएई को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। यूएई ने सधी हुई शुरुआत की और 26 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया लेकिन इसके बाद विकेटों की ऐसी झड़ी लगी कि अंत तक नहीं रुकी।
यूएई की टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर हो गई। भारत के कुलदीप यादव की फिरकी के सामने यूएई के बल्लेबाज चकरघिन्नी हो गए। कुलदीप ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं शिवम दुबे ने 4 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। एक-एक सफलता जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती के खाते में गया।
एशिया कप में चीर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान 14 तारीख को आमने सामने होनें वाले हैँ इस हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी अपनी तैयारीयों में लगे हैँ इसी को लेकर पूर्व क्रिकेटरों का बयान सामने आया हैँ जहां एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मुकाबला पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सफल तरीके से संपन्न होगा।