खेल

Sports – भारत और अफ्रीका के बीच आखरी एकदिवसीय मुकाबला आज जो जीता सीरीज उसकी किंग कोहली पर भी रहेगी निगाहेँ पढ़े पूरी ख़बर

खेल डेस्क// भारत और अफ्रीका के बीच हो रहे हैं एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा दोनों ही टीम एक-एक मैच जीतकर अभी बराबरी पर खड़ी है जो आज का मैच जीतेगा वही सीरीज अपने नाम कर लेगा आज के मैच में सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर विराट कोहली पर होगी क्योंकि उन्होंने वनडे सीरीज की स्टार्टिंग के दोनों मैच में सेंचुरी जड़ दिया है अगर आज वह तीसरे मैच में लगातार तीसरी सेंचुरी लगाते हैं तो यह भी एक रिकॉर्ड होगा बताते चलें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच के लिए मंच सज चुका है. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान है. मैच से पहले टीम इंडिया के असिस्सटेंट कोच रेयान टेन डोशेट ने इस सीरीज पर खुलकर बात की और समझाया कि भारतीय टीम हार के प्रेशर को कैसे हैंडल करने वाली है।

सीरीज में ओस का बड़ा रोल

उन्होंने आगे कहा, ‘यहां ओस बहुत अधिक है. यह ऐसी चीज नहीं है जिसे हम कंट्रोल कर सकें, लेकिन इसे अडैप्ट करना हम पर है. यह छोटी बाउंड्री वाला एक हाई-स्कोरिंग ग्राउंड है और असली चैलेंज पहले बैटिंग करने और चेज़ करने के बीच के अंतर को मैनेज करना है.’ यह पूछे जाने पर कि क्या दोपहर 1.30 बजे शुरू होने से ओस का असर कम हो सकता है, टेन डोएशेट इस बात से सहमत थे कि इस आइडिया में दम है लेकिन उन्होंने माना कि ब्रॉडकास्ट की जरूरतों में बदलाव की बहुत कम गुंजाइश है.

बड़े स्कोर की तैयारी

उन्होंने आगे कहा कि इंडिया ने पहले ही ट्रेनिंग के दौरान ज्यादा स्कोरिंग की मांगों के लिए तैयारी करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा, ‘पहले गेम में हमने अपनी सोच को 320 से बदलकर लगभग 350 कर दिया. बॉल अच्छी तरह से आ रही थी फिर भी उस स्कोर तक पहुंचने में बहुत मेहनत लगी. आप हमेशा ज़्यादा रन चाहते हैं. हमने इस बारे में बहुत बात की है कि टोटल को ज्यादा से ज्यादा कैसे किया जाए. तब भी जब हालात आसान न हों. ज़िम्मेदारी है कि हल निकाला जाए।

Related Articles

Back to top button