Sports – T20 भारत नें अफ्रीका कों हरा 3 – 1 से सीरीज पर जमाया कब्ज़ा हार्दिक का तूफान वरुण की मिस्ट्री पढ़े पूरी ख़बर
खेल डेस्क//भारत ने साउथ अफ्रीका को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए निर्णायक मुकाबले में 30 रन से शिकस्त दी. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज भी 3-1 से नाम कर ली. भारत की यह लगातार इस फॉर्मेट में आठवीं सीरीज जीत है.
अगस्त 2023 से अब तक भारत कोई भी टी20 सीरीज/टूर्नामेंट नहीं हारा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जिताने में भारत के लिए हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने अहम योगदान तो दिया ही, लेकिन उन्हें या फिर अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड नहीं मिला. यह अवॉर्ड किसी ओर खिलाड़ी के खाते में गया. आइए जानते हैं. मालूम हो कि तिलक वर्मा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने चार मैचों में 186 रन बनाए. उनके अलावा हार्दिक पंड्या ने भी शानदार प्रदर्शन किया और दो बार वह प्लेयर ऑफ द मैच बने. इनके अलावा अभिषेक शर्मा भले ही बड़े रन नहीं बना सके, लेकिन टीम को तूफानी शुरुआत जरूर दिलाईं. वरुण चक्रवर्ती को उनकी घातक गेन्दबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने हर मुकाबले में 4 अहम विकेट झटके पुरे सीरीज में 10 विकेट लिया।
पांड्या का तूफान..
पांड्या ने इस मैच में महज 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के नाम था जिन्होंने 17 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है। उन्होंने 12 गेंदों पर अर्धशतक ठोका था। ये ओवरऑल भी सबसे तेज अर्धशतक है।
ये पांड्या का टी20 इंटरनेशनल में सातवां अर्धशतक है। उन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर बेहतरीन शतकीय साझेदारी की जिससे टीम इंडिया ने एक मजबूत स्कोर खड़ा किया है।




