खेल

Sports – वीमेन इन ब्लू’ के रूप में दुनिया को मिला एक नया विश्व चैंपियन,जानें क्यों ये जीत है ऐतिहासिक पढ़े पूरी ख़बर

खेल डेस्क//भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए विश्व कप अपने नाम कर लिया है फाइनल में बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला 02 नवंबर(रविवार) को नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया.जहाँ टीम ने अफ़्रीकी टीम कों 52 रनो से हरा कर पहली बार विश्व कप जीता है इससे पहले भारतीय टीम 3 बार फाइनल में पहुंची थी पर कप हाँथ नहीं लगी थी जो कमी अब पूरी हो गयी है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए. युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 78 गेंदों में 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने जिम्मेदारी भरी 58 रन की पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. स्मृति मंधाना ने भी 45 रन जोड़कर अहम योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने सबसे सफल गेंदबाजी करते हुए 9 ओवरों में 58 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि क्लोए ट्रायन और नॉनकुलुलेको म्लाबा को एक-एक सफलता मिली.

दीप्ति का पंजा…

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट झटके. कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शानदार शतक (101 रन, 98 गेंदें) जमाकर टीम को मुकाबले में बनाए रखा, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके.अनरी डेर्कसेन ने 35 और स्ने लूस ने 25 रन बनाए. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.3 ओवरों में 39 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए और फाइनल की असली नायिका बनीं.

शेफाली का बल्ले और गेंद से दमदार खेल…

शेफाली वर्मा ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए 7 ओवरों में 2 विकेट लिए, जबकि नल्लापुरेड्डी चरनी ने 1 विकेट झटका. दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 45.3 ओवरों में 246 रनों पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने न केवल विश्व कप जीता, बल्कि देशभर में जश्न का माहौल बना दिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ने लंबे इंतजार के बाद भारत को महिला क्रिकेट में विश्व विजेता का दर्जा दिलाया.

Related Articles

Back to top button