Sports – भारत न्यूजीलैंड के बीच तीसरा t20 मुकाबला आज मेजबानों नें जीता टॉस पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला पढ़े पूरी ख़बर
खेल डेस्क//भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार 25 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. शुरुआती दोनों मैचों में दमदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास चरम पर है और वह इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने जिस तरह आक्रामक अंदाज दिखाया उसने घरेलू परिस्थितियों में टीम इंडिया की ताकत को उजागर कर दिया. सूर्यकुमार यादव ने लंबे समय बाद लय में लौटते हुए तेज लेकिन संतुलित पारी खेली, जबकि ईशान किशन और रिंकू सिंह ने निचले क्रम में उपयोगी योगदान देकर टीम की बल्लेबाजी को और मजबूत बना दिया. भारत की यह गहराई न्यूजीलैंड के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.
गुवाहाटी में भारतीय टीम की कोशिश उसी लय को बरकरार रखते हुए सीरीज पर निर्णायक बढ़त बनाने की होगी. टीम प्रबंधन के लिए राहत की बात यह है कि ऑलराउंडर अक्षर पटेल की फिटनेस में सुधार हुआ है और उनके इस मुकाबले में खेलने की संभावना है. इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के उपलब्ध रहने से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण और धारदार नजर आ रहा है.
मिचेल सैंटनर ने क्या स्वीकारा?
न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम ने रायपुर में मुकाबला कड़ा रखा, लेकिन अहम मौकों पर चूक गई. कप्तान मिचेल सैंटनर यह स्वीकार कर चुके हैं कि भारत जैसी टीम के खिलाफ 200 से 210 रन का स्कोर भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है. ऐसे में कीवी टीम को बल्लेबाजी में ज्यादा जोखिम उठाने और बड़े स्कोर की ओर बढ़ने की जरूरत होगी.
टीम संयोजन में न्यूजीलैंड कुछ बदलाव कर सकता है. चोट के कारण बाहर हुए एडम मिल्ने की जगह काइल जैमीसन को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. उनकी ऊंचाई और अतिरिक्त उछाल बरसापारा की पिच पर प्रभावी साबित हो सकती है. बल्लेबाजी में डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र और ग्लेन फिलिप्स से टीम को बड़ी पारियों की उम्मीद होगी.
पिच की बात करें तो बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है. यहां पहले भी हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं और छोटी बाउंड्री गेंदबाजों के लिए चुनौती पेश कर सकती है. ऐसे में दर्शकों को एक और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है.




