Sports – जोंधरा सोन में इस तारीख से पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का होनें जा रहा आयोजन 32 कों ही मिलेगी एंट्री जानें आयोजन से जुड़ी सभी बातें पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//जोंधरा के समीप बसे ग्राम पंचायत सोन में 28 दिसंबर दिन रविवार से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन पूर्व क्रिकेट खिलाड़ीयों व गांव के गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से होगा आयोजन समिति के अध्यक्ष नें बताया की इसकी तैयारी में कमिटी लगी है और क्षेत्र में प्रचार प्रसार चल रहा है बताते चलें की यह टूर्नामेंट सिक्ससीट टेनिस बॉल से होगा जहाँ प्रत्येक टीमों के लिए एंट्री फीस 1300 रुपए रखें गए है यहाँ सिर्फ 32 टीमों कों ही एंट्री मिलेगी।
वही पुरस्कार की बात करें तो…
प्रथम पुरस्कार 22222 रु. व कप
द्वितीय पुरस्कार 11111 रु. व कप
तृतीय पुरस्कार 7777 रु. व कप
चतुर्थ पुरस्कार 5555 रु. व कप
इसके अलावा मैन ऑफ़ द सीरीज 1501 रु. व कप फाइनल मैच मैंन ऑफ़ द मैच 1001 रु. व कप बेस्ट बल्लेबाज के लिए 501 रु. व कप बेस्ट बॉलर के लिए 501 रु. व कप बेस्ट कीपर 501 रु. व कप बेस्ट फिल्डर 501रु. व कप फेयर प्ले अवार्ड 1001 रु. व कप।
नियम व शर्ते…
नगर पंचायत व नगर निगम की टीमों कों एंट्री नहीं दिया जाएगा।
फाइनल व सेमीफइनल कों छोड़ बाकी प्रत्तेक मैच 6-6 ओवर का खेला जाएगा।
जर्क बॉल मान्य नहीं होगा।
सभी खिलाड़ी एक ही गाँव के होनें अनिवार्य होगा।
चोट लगने पर खिलाड़ी खुद जिम्मेदार होंगे।
अपशब्द का उपयोग करने पर 10 रन घाटाया जाएगा।
विवाद की स्थिति में आयोजन समिति की निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
कोई भी टीम दूसरे गाँव के खिलाड़ी कों अपनी टीम से चोरी छिपे खिलाते पकड़े जाते है तो उस टीम कों तुरंत बाहर कर दिया जाएगा।




