खेल

SPORTS आज से खेला जाएगा इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मेजबानों की टीम में कई बदलाव पढ़े पूरी ख़बर

खेल डेस्क//भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (31 जुलाई 2025) से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. भारतीय टीम की पूरी कोशिश रहेगी कि वह आखिरी मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 2-2 के साथ समाप्त करे.

वहीं विपक्षी टीम भी इस मैच में पूरी जी जान के साथ लड़ेगी. पोप एंड कंपनी की कोशिश रहेगी कि वह आखिरी मुकाबले को जीतकर 3-1 के साथ सीरीज को अपने नाम करे. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों ने अबतक सराहनीय प्रदर्शन किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि ओवल में भी उनका बल्ला जमकर बरसेगा.और इस मैच क़ो जीत कर टेस्ट सीरीज ड्रा पर ख़त्म करना चाहेगी।

इंग्लैंड की टीम में बड़े बदलाव

जैकब बेथेल, गस एटकिंसन, जोश टंग और जेमी ओवरटन को टीम में शामिल किया गया है। पोप पांचवीं बार टेस्ट में इंग्लैंड का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने आखिरी बार अक्टूबर 2024 में मुल्तान में कप्तानी की थी जिसे उन्होंने एक पारी और 47 रनों से जीता था। पोप की कप्तानी में इंग्लैंड ने अब तक चार में से तीन टेस्ट जीते हैं। मेजबान टीम को सीरीज में बढ़त बनाए रखने और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी उठाने का भरोसा होगा। लेकिन कप्तान के तौर पर पोप का बल्ला ज्यादा नहीं चला है।

Related Articles

Back to top button