खेल

SPORTS- कुछ घंटे में अफगानिस्तान और हांगकांग मैच के साथ शुरू होगा एशिया कप यहाँ देखें लाइव प्रसारण पढ़े पूरी ख़बर

खेल डेस्क//एशिया कप का इंतजार अब बस खत्म होने ही वाला है. टूर्नामेंट 20 दिन तक चलेगा, 8 टीमों के बीच कुल 19 मैच खेले जाएंगे. एशिया कप का पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला जाएगा,जबकि टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेलेगी.

कब और कहां देखें एशिया कप का लाइव स्ट्रीम?

एशिया कप 2025 के मैचों का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर होगा. वहीं मैचों का लाइव स्ट्रीम ‘Sony Liv’ एप और वेबसाइट पर देखा जा सकता है. टूर्नामेंट के 19 में से 18 मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होंगे. मगर 15 सितंबर को ओमान और UAE के बीच होने वाला मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू होगा.

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर भी सबकी नजरें टिकी होंगी, जो 14 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद सुपर-4 चरण में भी दोनों चिर प्रतिद्वंदी आमने-सामने आ सकते हैं. एक तरफ टीम इंडिया 9वीं और श्रीलंका 7वीं बार एशिया कप ट्रॉफी जीतना चाहेगी. एशिया की बेस्ट टीमों के बीच रोमांच चरम पर होगा।

Related Articles

Back to top button