खेल डेस्क// भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से कोलकाता के ईडन गार्डन में टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत दर्ज करने के बाद अफ़्रीकी टीम चाहेगी कि भारतीय सर जमीन पर वह टेस्ट मैच जीत कर शानदार शुरुआत करें वही भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, उन्हें यह समझना होगा कि असली चुनौती स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ धैर्य और तकनीक में है।
ईडन गार्डन्स की पिच की स्थिति
सौरव गांगुली के नेतृत्व में पिच की बार-बार जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि यह विकेट तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल नहीं होगा। पिछले 15 वर्षों में इस पिच पर 61 प्रतिशत विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं, जिसमें शुरुआती सीम और रिवर्स स्विंग का योगदान रहा है। यह आंकड़े जसप्रीत बुमराह को प्रोत्साहित करेंगे, जिन्होंने कोलकाता में नई और पुरानी दोनों गेंदों से प्रभाव छोड़ा है। आकाश दीप स्थानीय परिस्थितियों को भली-भांति समझते हैं, इसलिए तीसरे तेज गेंदबाज के लिए वह एक मजबूत दावेदार हैं।
टीम इंडिया की चुनौतियाँ
शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड जैसे कठिन दौरे पर लचीलापन दिखाया है। लेकिन घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार अब भी टीम की रणनीति को प्रभावित कर रही है। स्पिन के खिलाफ संयम, विकेटों के बीच दौड़ और बड़ी साझेदारियां भारत की सफलता की कुंजी होंगी।




