सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा (Comprehensive Eye Care) अभियान की शुरुआत बेमेतरा जिला के विकासखण्ड बेरला में सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान चलेगा 24 से 31 अक्टूबर 2025 तक

स्वास्थ्य विभाग जिला बेमेतरा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरला में सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम की शुरूआत, राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम जिला बेमेतरा अंतर्गत विकासखण्ड बेरला में शासन के आदेशानुसार सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, यह कार्यक्रम कलेक्टर रणबीर शर्मा व सीएमएचओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर के निर्देशानुसार एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल राज, बीएमओ बेरला डॉ जितेन्द्र कुमार कुंजाम के मार्गदर्शन पर संपूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,जिसके तहत जिले के समस्त नेत्र सहायक अधिकारियोें द्वारा 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम में आरएचओ के द्वारा किये गये सर्वे सूची का सत्यापन घर-घर जाकर सुपरवाइजर, मितानिन समन्वयक आरएचओ एवं मितानिनों के सहयोग से किया जाना है।

राज्य कार्यक्रम अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में कार्ययोजना अनुसार विकासखण्ड बेरला में सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य एवं नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल राज ने बताया कि यह सत्यापन का कार्य पूरे राज्य में आयोजित किया गया है।

इस कार्यक्रम में घर-घर जाकर नेत्र रोग से पीड़ित सभी तरह के नेत्र सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली जाएगी एवं हितग्राहियोें के सूची तैयार किया जाएगा, उसके पश्चात् मोतियाबिंद से पीड़ित व्यक्ति का उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा जाएगा इसके साथ मोतियाबिंद के अलावा अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों को सूचीबद्व कर राज्य कार्यालय को भेजा जाएगा, जिससे हितग्राहियों को समुचित इलाज मिल सके, इस सर्वे से जो जन अस्पताल तक नहीं पहुॅच पाते उन्हें भी इसका फायदा मिलेगा, आज के समय में नेत्र संबंधित अनेक प्रकार के बीमारियों से लोग ग्रसित है जैसे मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, डाइबिटिक, रेटिनोपैथी, दृष्टि दोष, मायोपिया, लो विजन, कंजेक्टिवाइटिस इत्यादि। इन सभी का पहचान सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम तहत किया जाना है एवं साथ ही उपचार के लिए उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा। सर्वे कार्यक्रम में नेत्र परीक्षण के लिए नेत्र सहायक अधिकारी, समस्त सेक्टर सुपरवाइजर, समस्त आरएचओ महिला/पुरूष एवं समस्त सीएचओ व मितानिन समन्वयक, अधिकारी/कर्मचारी बेरला ब्लॉक के फील्ड स्तर पर कार्य हेतु दिनांक 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक उपस्थित रहेंगे। सीएमएचओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर ने बेरला विकासखण्ड के सभी लोगों , हितग्राहियों से अपील किया है कि इस सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम का लाभ क्षेत्रवासी अवश्य ले।



