अन्य ख़बरें

स्टोरी एक ऐसे युवक की जो पहले बना पंच फिर उपसरपंच और अब हैं गोपालपुर का मुखिया जानें पूरी कहानी उन्ही के जुबानी पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//यह कहानी है 30 साल के उस होनहार युवक की जो बचपन से ही सरल और सहज रहा है नाम राहुल केंवट उर्फ राजू जोंधरा से लगे हुए ग्राम पंचायत गोपालपुर में कुछ दिनों पहले हुए पंचायत चुनाव में यह सरपंच चुन कर आए हैं इससे पहले पंच और उपसरपंच रह चुके हैं पूरे गोपालपुर की जनता इन पर आंख बंद करके भरोसा करती है और शुरू से ही जब से इन्होंने गांव की राजनीति में कदम रखा तब से गांव वालों का जबरदस्त समर्थन इनको मिल रहा है इसके पीछे कारण है इनकी अच्छी सोच और नियत यह उन जनप्रतिनिधियों में शामिल है जो गांव के विकास के लिए खुद के जेब से पैसा खर्च करना पड़े तो पीछे नहीं हटते और यही कारण है कि आज गांव के बुजुर्ग नौजवान महिला सभी इनके सपोर्ट में खड़े हुए दिखाई देते हैं और जब सरपंच का चुनाव हुआ तो एकतरफा जीत हासिल की

कैसे करेंगे गांव का विकास क्या हैं आगे की सोच

मेरे गांव में कुछ जगहों पर पानी की बड़ी समस्या है जिसके लिए बोर खनन करवाने का प्रयास कर रहा हूं कुछ दिनों में हो जाएगा सरकारी फंड का इंतजार करूंगा तो समय लगेगा क्योंकि अभी-अभी चुनाव हुआ है,लोगों को पानी के लिए जूझना ना पड़े इसलिए एक दो दिन में बोर खनन कराऊंगा इसके अलावा मेरे गांव में बहुत सारे ऐसे किसान हैं जो रविफसल भी लेते हैं पर बिजली की समस्या चरम पर है दिन हो या रात विद्युत विभाग की वजह से किसानों को बिजली गुल हो जाने के कारण पानी नहीं मिल पा रहा है जिसके लिए उच्च अधिकारियों से शिकायत करके बिजली की समस्या दूर करने का प्रयास करेंगे हम चाहते हैं कि हमारे गांव में जितने भी ग्रामवासी हैं उन सब को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले मेरी पूरी कोशिश रहेगी जो भी सरकारी योजना सरकार द्वारा लाई जाएगी उसको मेरे गांव के निवासियों को दिलवा सकूं मैं चाहता हूं हम सभी ग्रामवासी मिलकर गोपालपुर का विकास करें दुख हो या सुख साथ रहेंगे एक दूसरे का दुख सुख बाटेंगे और गांव में खुशहाली प्यार अमन और शांति लाने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Back to top button