पंडरिया विधानसभा में सड़क विस्तार से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती, विधायक भावना बोहरा ने ₹16.09 करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन।

पंडरिया विधानसभा में सड़क विस्तार के माध्यम से ग्रामीण विकास को नई गति मिल रही है। विधायक भावना बोहरा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं ग्राम गौरव पथ योजना के तहत ₹16 करोड़ 9 लाख से अधिक की लागत से होने वाले सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
विधायक भावना बोहरा के सतत प्रयासों और डबल इंजन भाजपा सरकार के तहत पंडरिया विधानसभा के गांव-गांव तक विकास की किरण पहुंच रही है। इसी क्रम में आज कुल ₹16.09 करोड़ की लागत से विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ₹10.90 करोड़ की लागत से ग्राम दानीघटोली से देवदहरा तक 16.10 किलोमीटर तथा ₹2.71 करोड़ की लागत से नवागांव खुर्द से पैलपार तक 5 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य शामिल है। वहीं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ₹2.14 करोड़ से सूरजपुरा से ढोरली तक 2.50 किलोमीटर सड़क और मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना अंतर्गत ग्राम गौरमाटी में ₹33 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा।
इन सड़कों के निर्माण से दानीघटोली, गेंदपुर, रुसे, सिंघौरी, गोरखपुर, बंधी, अमलीडीह, देवदहरा सहित कई गांवों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिलेगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा,
ग्रामीण विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सड़कें केवल आवागमन का साधन नहीं,बल्कि शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार और अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में पंडरिया विधानसभा में सर्वांगीण विकास निरंतर जारी है।
कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सड़क निर्माण के इन कार्यों से पंडरिया विधानसभा में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है।



