छत्तीसगढ़

CG – भाटा गांव में स्ट्रांग वूमेन पावर क्लब ने सोलर ऊर्जा कार्यालय का किया शुभारंभ…

भाटा गांव में स्ट्रांग वूमेन पावर क्लब ने सोलर ऊर्जा कार्यालय का किया शुभारंभ

रायपुर। स्ट्रांग वूमेन पावर क्लब के तत्वावधान में आज रायपुर के भाटा गांव में “सोलर ऊर्जा कार्यालय” का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर क्लब की संस्थापक नीता थापा सहित क्लब की सभी सदस्याएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान स्ट्रांग वूमेन पावर क्लब की संस्थापक नीता थापा ने कहा कि “स्ट्रांग वूमेन पावर क्लब” का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें पर्यावरण संरक्षण से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा भविष्य की आवश्यकता है, और इसके माध्यम से महिलाएं भी स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ा सकती हैं।

इस मौके पर क्लब की मीडिया प्रभारी तिलका साहू ने कहा कि क्लब द्वारा सोलर ऊर्जा जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग हरित ऊर्जा के उपयोग के प्रति प्रेरित हो सकें। उन्होंने बताया कि क्लब की महिलाएं आगे भी ऐसे सामाजिक और पर्यावरणीय कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाती रहेंगी।

उद्घाटन के दौरान स्ट्रांग वूमेन पावर क्लब के सदस्य सुरभि साहू , बिमला भंडारी , सविता रॉय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने सोलर ऊर्जा के लाभों के बारे में जानकारी ली और इसे अपने घरों में अपनाने का संकल्प लिया। समारोह के अंत में सभी सदस्यों ने मिलकर स्वच्छ और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button