धमतरी

छात्रा राधिका शर्मा ने मंत्री को भेंट की तस्वीर, मंत्री ने दी कलम…महापौर ने की ईनाम की घोषणा…

धमतरी, 25 जून 2025 / जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर आज धमतरी स्थित पीएम श्री हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कुमारी राधिका शर्मा ने कार्यक्रम में शामिल हुए राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा को उनकी तस्वीर भेंट की। मंत्री श्री वर्मा ने छात्रा की इस सुंदर कलाकृति की सराहना की और प्रसन्नता जाहिर करते हुए राधिका को अपनी कलम भेंट की। वहीं, महापौर श्री रामू रोहरा ने छात्रा की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उसे 1,000 रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गौकरण साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोनिका देवांगन, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंगीरा ध्रुव, पार्षद श्री श्यामलाल नेताम, डीएमसी श्री विनय जैन एवं श्री भुवन जैन, श्री सूर्यवंशी, सहायक संचालक श्री एलडी चौधरी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button