बनेड़ा में उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न
बनेड़ा। (केके भंडारी) नगर में उपखंड स्तरीय 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ भव्यता पूर्वक मनाया गया। हिंदुस्तान के इस राष्ट्रीय महापर्व पर उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। बनेड़ा उपखंड प्रशासन और नगर पालिका बनेड़ा के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम पीएम श्री अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनेड़ा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती मधुबाला मूंदड़ा सहित अनेक प्रतिभाओ को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया । वहीं छात्र-छात्रों द्वारा कार्यक्रम में आकर्षक व सराहनीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास, विधायक प्रतिनिधि चिनार देव बेरवा, तहसीलदार, बीडीओ, सीबीईओ, स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या सहित सभी सरकारी व विभिन्न निजी स्कुल के स्टाफ व विद्यार्थी, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी के साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी और जनप्रतिनिधी, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार गण, पुलिस प्रशासन, ग्रामवासी व विद्यार्थी उपस्थित थे।