CG – चित्रकला प्रतियोगिता का सफल समापन रचनात्मकता कल्पनाशक्ति तथा कलात्मक अभिव्यक्ति से बच्चों ने सबका मोह लिया मन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने बाँटे पुरस्कार पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता का आज सफल समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के कक्षा 6 वी से 10 वी तक के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता, कल्पनाशक्ति तथा कलात्मक अभिव्यक्ति से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ [मुख्य अतिथि राधा खिलावन पटेल सभापति निशक्त एवं कल्याण समिति जिला पंचायत बिलासपुर] द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्रतियोगिता का विषय था “[पर्यावरण स्वच्छता]”, जिसके अंतर्गत प्रतिभागियों ने सामाजिक, पर्यावरणीय और सांस्कृतिक मुद्दों पर अपनी दृष्टि को रंगों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
निर्णायक मंडल में [विद्यालय परिवार के गुरुजन और अतिथि ] शामिल थे, जिन्होंने प्रतिभागियों की कला-कृतियों का मूल्यांकन सृजनात्मकता, रंग संयोजन और संदेश की प्रभावशीलता के आधार पर किया।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार [देवेश कुमार पटेल जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार], द्वितीय पुरस्कार [हर्षिता श्रीवास द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी] और तृतीय पुरस्कार [यशु टी आर के स्कूल जोंधरा] चतुर्थ पुरस्कार [ऋषिका जायसवाल द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी], पंचम पुरस्कार घृत कुमारी [टी आर के स्कूल जोंधरा]को प्रदान किया गया। विजेताओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह और फटाका देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जितने भी आकर्षक पुरस्कार रखे गए थे वे निम्नांकित महानुभावों के द्वारा प्रदान किए गए थे – तिलक राम मिरि सरपंच सोनसरी रामनरेश पटेल जी एल आई सी एडवाइजर एम डी आर टी मनी राम पटेल ,पटेल मेडिकल स्टोर्स।
मुख्य अतिथि राधा खिलावन पटेल सभापति निशक्त एवं कल्याण समिति जिला पंचायत बिलासपुर ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ बच्चों और युवाओं में कलात्मक संवेदनशीलता तथा सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देती हैं। विशिष्ट अतिथि तिलक राम मिरि सरपंच ग्राम पंचायत सोनसरी रामनरेश पटेल एल आई सी एडवाइजर एम डी आर टी मनी राम पटेल ,पटेल मेडिकल स्टोर्स। अश्वनी कुमार सूर्या,परमेश्वर पटेल कामिनी सूर्या।
कार्यक्रम का संचालन फिरतु राम ने किया और धन्यवाद ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर फिरतु राम, विजय कुमार,श्री शिवकुमार ओंकार प्रसाद नीतू जायसवाल, भुनेश्वरी पटेल दुर्गेश्वरी साव,कु सनिता सत्यवती,कु गीता,
इस अवसर पर कुंजल राम प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों, प्रायोजकों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर करने का संकल्प लिया।




