अन्य ख़बरें

लखनपुर विकासखंड में नव साक्षर परीक्षा का सफल आयोजन।

लखनपुर सितेश सिरदार)):–विकास खण्ड लखनपुर के सभी ग्राम पंचायत में नव साक्षर परीक्षा का आयोजन दिनांक 7/12/2025 को किया गया। इस परीक्षा में 15 वर्ष से अधिक आयु के नवसाक्षरों ने भाग लिया।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लखनपुर डी. के. गुप्ता के निर्देशन में आयोजित इस परीक्षा में विकास खण्ड परियोजना अधिकारी अरविंद गुप्ता परीक्षा केंद्रों में उपस्थित हुए। ग्राम पंचायत सरपंचों के द्वारा महापरीक्षा में भाग लेने वाले ग्रामीण जनों का परीक्षा केंद्र में पहुंचाने की अहम भूमिका रही।
इस अवसर पर विकास खण्ड लखनपुर परियोजना अधिकारी ने नवसाक्षरों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह शक्ति है जो हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने नवसाक्षरों को अपनी शिक्षा को जारी रखने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
नवसाक्षरों ने परीक्षा में भाग लेकर अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन किया। उन्होंने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दी। नवसाक्षरों ने अपनी शिक्षा के लिए शिक्षकों और विद्यालय का आभार व्यक्त किया।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लखनपुर ने समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक तथा शिक्षकों के द्वारा सफल कार्य संपादन हेतु बधाई संदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button