छत्तीसगढ़

CG – राष्ट्रीय खेल दिवस पर इनरव्हील क्लब द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन…

राष्ट्रीय खेल दिवस पर इनरव्हील क्लब द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन

जगदलपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब द्वारा बच्चों में खेलों के महत्व और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर संजय पांडे ने 150 से अधिक खिलाड़ियों,रोटरी एवं इनरव्हील सदस्यों की उपस्थिति में प्रेरक उद्बोधन के साथ किया।

टूर्नामेंट का समापन पुलिस अधीक्षक सलभ कुमार सिन्हा द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। उन्होंने खिलाड़ियों की खेल भावना की प्रशंसा की और इनरव्हील क्लब के इस प्रयास की सराहना की।

प्रतियोगिता को लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग आयोजित किया गया, जिसे अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों में विभाजित किया गया।

परिणाम इस प्रकार रहे अंडर-14 वर्ग (लड़के)प्रथम: जयन्त दुग्गा,उपविजेता- नैतिक पिद्दा,अंडर-14 वर्ग (लड़कियाँ)
प्रथम: विधि मंडावी,उपविजेता: अपूर्वा शुक्ला,अंडर-17 वर्ग (लड़के) प्रथम: हार्दिक राजपाल उपविजेता: ईशान ठाकुर, अंडर-17 वर्ग (लड़कियाँ) प्रथम: रुचि दुल्हानी,उपविजेता: काव्या सोनी,अंडर-19 वर्ग (लड़के) प्रथम: युवराज लिंगम,उपविजेता: प्रयास देवांगन रहे।सभी विजेताओं और उपविजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए तथा सभी प्रतिभागियों को पदक देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

अतिथियों का अभिनंदन पूर्व अध्यक्ष ममता सिंह राणा द्वारा किया गया।

क्लब अध्यक्ष रेशमा चमड़िया ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं रेफरी के सहयोग की प्रशंसा की, जबकि क्लब सचिव प्रीति आज़ाद ने बैडमिंटन कोर्ट प्रभारी एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर वैभव गोयल, राज प्रधान एवं उनकी टीम सहित इनरव्हील, रोटरी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button