राजस्थान

सुखवाल स्वीट्स एवं दूध भंडार का अतिक्रमण बना जनता की मुसीबत, सड़क बनी रसोईघर

क्या चेतावनी से ऐसे मनमौजी दुकानदार की हरकतें रुकेंगी?

भीलवाड़ा। हरी शेवा धाम रोड पर स्थित सुखवाल स्वीट्स एवं दूध भंडार का मालिक पिछले काफ़ी समय से सड़क को अपनी निजी संपत्ति समझकर कब्जा जमाए बैठा था। रक्षाबंधन के पर्व पर दुकान से करीब 15 फीट बाहर सड़क पर दूध की भट्टी लगाना इस दुकानदार की आदत बन गई है। इससे दोपहिया और चौपहिया वाहनों का आवागमन लगातार बाधित होता रहा और लोगों को लम्बे समय तक जाम में फंसना पड़ता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानदार की जिद और मनमानी के चलते यह क्षेत्र जाम का पर्याय बन चुका था। सड़क पर टेंट और भट्टी लगाकर वह न केवल यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहा था, बल्कि आम जनता की परेशानी को भी नजरअंदाज कर रहा था। शनिवार दोपहर यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उच्च अधिकारीयों के निर्देश पर टेंट हटवाया और भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी, लेकिन लोगों में सवाल यह है कि क्या महज चेतावनी से ऐसे मनमौजी दुकानदार की हरकतें रुक जाएंगी? जब तक ऐसे अतिक्रमणकारियों पर सख्त जुर्माना और कानूनी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक सुखवाल स्वीट्स एवं दूध भंडार जैसे व्यापारी सड़क को अपनी दुकान का हिस्सा समझकर जनता को परेशान करते रहेंगे।

Pankaj Adwani

अपने क्षेत्र से समाचार संबंधी सूचना देने के लिए संपर्क करें। संपर्क सूत्र- पंकज आडवाणी भीलवाड़ा, (राज.)। 9001999191

Related Articles

Back to top button