तकनीकीराजनीती

हिर्री में सरपंच पद के लिए लगातार दूसरी बार नामांकन भरी सुनीता गोविन्द केंवट रैली में दिखी सैकड़ो समर्थको की भीड़ पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हिर्री से एक बार फिर सरपंच पद के लिए सुनीता गोविंद केंवट नें नामांकन भर दिया है अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ सुनीता गोविंद केंवट ने अपना नामांकन दाखिल किया नामांकन रैली में सैकड़ो लोगों का हुजूम देखने को मिला बताते चले कि पिछले 5 साल यह ग्राम पंचायत हिर्री के सरपंच रहे हैं और अपने सरपंच रहते कई विकास कार्य पंचायत में इन्होने कराया है और उन्हें कामों के दम पर वे फिर से चुनाव मैदान में है वे बताते हैं कि पिछले 5 वर्षों में जितना विकास कार्य इन्होंने किया है उतना अभी तक हिर्री में किसी भी सरपंच के द्वारा नहीं किया गया और यही कारण है कि वह अपने जीत का दम लगातार भर रहे हैं वे बताते हैं कि गांव वाले इनको फिर से चुनकर लाएंगे इसका पूरा भरोषा है गांव वाले मेरे द्वारा पिछले 5 वर्षों में मेरे कार्यकाल के दौरान कराए गए विकास कार्यों को देख कर मुझे फिर से मौका देने की बात कह रहे हैं और उन्हीं के कहने पर मैं फिर से चुनाव मैदान में वापस लौटा हूं 5 साल सरपंची करने के बाद फिर से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करना इतना आसान नहीं होता पर देखना होगा की इसमें सुनीता गोविन्द केंवट कितना सफल हो पाते है कितने लोग इनके साथ देते है और कितना वोट ये फिर अपने पाले में ला पाते है और जीत दर्ज कर पाते है नहीं ?

Related Articles

Back to top button