छत्तीसगढ़

CG – सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए लापरवाह वाहन चालकों पर सूरजपुर पुलिस कर रही कार्यवाही, 14,633 वाहन चालकों के विरूद्व हुई एमव्ही एक्ट की कार्यवाही, यातायात नियमों का पालन करने पुलिस ने किया अपील…

सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए लापरवाह वाहन चालकों पर सूरजपुर पुलिस कर रही कार्यवाही, 14,633 वाहन चालकों के विरूद्व हुई एमव्ही एक्ट की कार्यवाही, 47 लाख 62 हजार 950 रूपये वसूल की गई समन शुल्क, दुर्घटना से देर भली-जीवन है अनमोल, यातायात नियमों का पालन करने पुलिस ने किया अपील।

सूरजपुर। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से सूरजपुर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग का सघन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के इस अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है।

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर पूरा पुलिस अमला जिलेवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही सख्ती से वाहन चेकिंग कर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है। जिले के थाना चौकी व यातायात पुलिस के द्वारा विभिन्न चेकिंग प्वाईंटों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग करते हुए चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की समझाईश के साथ ही यातायात नियमों के प्रति लापरवाही बरतने पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है साथ ही लापरवाहों के ड्राईविंग लायसेंस भी निलंबित कराया जा रहा है।

जिले की पुलिस के द्वारा 1 जनवरी 2025 से 25 मई 2025 तक वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 104 लोगों को शराब पीकर वाहन चलाने, 1052 बिना हेलमेट, 1608 बिना सीट बेल्ट, 2745 नियम तोड़ने, 113 ओव्हर स्पीडिंग, 79 माल वाहक पर सवारी परिवहन, 02 ओव्हर लोड, 194 नो पार्किंग, 02 बिना परमिट के वाहन चलाते सहित अन्य 8733 कुल 14,633 लोगों के विरूद्ध एमव्ही एक्ट की कार्यवाही कर 47 लाख 62 हजार 950 रूपये का समन शूल्क वसूल किया गया है। इसके अतिरिक्त 1470 मोटर व्हीकल एक्ट के प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

सूरजपुर पुलिस ने वाहन चालकों से अपील किया है कि यातायात नियमों का पालन करें, शराब का सेवन कर वाहन न चलाए, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करें, अपने नाबालिक बच्चों को कभी भी वाहन न दे जब-तक वे 18 वर्ष के न हो जाये व परिवहन विभाग से वाहन चलाने का वैध लायसेंस न बना ले। दोपहिया में तीन सवारी न चले, बिना हेलमेट बाईक न चलाए, बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन न चलाए, दुर्घटना से देर भली-जीवन अनमोल है। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने व चेकिंग अभियान में जिले के सभी थाना-चौकी व यातायात पुलिस मजबूती के साथ लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button