छत्तीसगढ़

CG – नशे का कारोबार करने वाले 1 व्यक्ति को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 40 हजार रूपये कीमत का 1 किलो 900 ग्राम गांजा जप्त…

नशे का कारोबार करने वाले 1 व्यक्ति को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 40 हजार रूपये कीमत का 1 किलो 900 ग्राम गांजा जप्त।

सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी तारतम्य में दिनांक 19-20/05/2025 की दरम्यानी रात्रि में थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि नया बस स्टैण्ड सूरजपुर में एक व्यक्ति गांजा बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है।

सूचना पर थाना सूरजपुर की पुलिस मौके पर पहुंची जहां शिव कुमार साहू पिता राजसजीवन साहू उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम सोनपुर, थाना सूरजपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से 1 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जप्त गांजा की बाजारू कीमत करीब 40 हजार रूपये है। मामले में गांजा जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।

Related Articles

Back to top button