धमतरी

तहसील ध्रुव गोंड समाज नगरी के तिसरी दफा मिडिया प्रभारी बने सुरेन्द्र राज ध्रुव…


नगरी…तहसील ध्रुव गोंड समाज नगरी की 69 वाँ महासभा दौरान नवीन कार्यकारिणी का गठन आदिवासी रुढिगत परंपरा अनुसार सामाजिक जनो की सर्वसम्मति से मनोनयन हुआ इस दौरान युवा समाजसेवी,सुरेन्द्र राज ध्रुव को तिसरा दफा तहसील समाज ने मिडिया प्रभारी की अहम जिम्मेदारी सौंपी!वर्तमान में जिला गोंड समाज धमतरी की मिडिया प्रभारी,सर्व आदिवासी समाज धमतरी की मिडिया प्रभारी,अध्यक्ष अंगार मोती सेवा समिति दुगली,कोषाध्यक्ष ध्रुव गोंड समाज उपक्षेत्र दुगली,साथ ही यूट्यूबर,एवं पत्रकारिता जगत से जुडे हुए हैं एक और अहम जिम्मेदारी के लिए पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजाराम मंडावी, नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अजय फत्तेलाल ध्रुव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य खुबलाल ध्रुव,नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अनिता ध्रुव,कुकरेल भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय मरकाम, श्यामाचरण मंडावी ने खुशी जाहिर किए हैं!

Related Articles

Back to top button