सरगुजा पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन – बच्चों को मिली साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और आत्मरक्षा की जानकारी।
Awareness program organized by Surguja police - Children got information on cyber security, women safety and self-defense
((नयाभारत सितेश सिरदार लखनपुर)):–
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के दिशा निर्देशन मे जनजागरूकता अभियान के जरिये नई पीढ़ी कों किया जा रहा जागरूक,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, जराकेला एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, गड़बीरा मे कार्यक्रम किया गया आयोजित।
कार्यक्रम मे पुलिस मितान के सदस्यों द्वारा सुरक्षा एवं जागरूकता पर आधारित विशेष कार्यक्रमों के जरिये दी गई विभिन्न जानकारी,बच्चों को साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, महिला एवं बाल संरक्षण कानून, मानव तस्करी से बचाव, अभिव्यक्ति ऐप की कार्यप्रणाली, हेल्पलाइन नंबरों से कराया गया, अवगत।सरगुजा पुलिस द्वारा जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 01/07/25 कों चौकी रघुनाथपुर थाना लुन्ड्रा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, जराकेला एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, गड़बीरा में सुरक्षा एवं जागरूकता पर आधारित विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के जरिये विद्यालय स्तर पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वर्तमान समय की महत्वपूर्ण सामाजिक व डिजिटल चुनौतियों के प्रति सजग और सशक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं जानकारियों से अवगत कराया गया। बच्चों को नए क़ानून, साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, अश्लील कंटेंट की रोकथाम, महिला एवं बाल संरक्षण कानून, मानव तस्करी से बचाव, अभिव्यक्ति ऐप की कार्यप्रणाली, हेल्पलाइन नंबरों (1930, 1098, 181, 112), संचार साथी पोर्टल , गुड टच – बैड टच, तथा स्वस्थ एवं सुरक्षित डिजिटल जीवनशैली जैसे विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। पुलिस मितान के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों कों उक्त जानकारी सहज, सरल और संवादात्मक शैली में प्रस्तुत किया गया, ताकि वे न केवल सुनें, बल्कि उसे जीवन में व्यवहारिक रूप से अपनाने का प्रयास भी करें, छात्र छात्राओं कों व्यवहारिक परामर्श, स्लोगन, दृश्य सामग्री एवं विद्यार्थियों से सीधे संवाद के माध्यम से विषयों को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया गया।बच्चों ने पूरे कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया, और कई बच्चों ने मंच पर आकर अपने विचार भी साझा किए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों कों जानकारी दी गई कि आज के युग में बाहरी सुरक्षा के साथ साथ डिजिटल समझ एवं सुरक्षा भी उतनी ही आवश्यक है, इस दौरान बच्चों से उक्त कार्यक्रम सम्बन्धी जानकारी हेतु प्रश्नोत्तर किये गए, और अपने अपने अनुभव साझा करने का अवसर दिया गया, जिसमें बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ सतर्क एवं सुरक्षित रहने की बात कही।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बृज कुमार पैकरा, दीपक यादव, श्रीमती मंजू माणिकपुरी, श्रीमती शांति सिंह, श्रीमती प्रेममनी एक्का, श्रीमती अजेता गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता,सचिन कुमार महतो एवं नरेंद्र कुमार देवांगन सहित शिक्षकों शिक्षिकाओं ने सहभागिता निभाई, जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस मितान टीम से अतुल गुप्ता, विक्की गुप्ता, श्रुति तिवारी, सुधा यादव एवं अनमोल बारी सक्रिय रहे।