छत्तीसगढ़

CG – राजीव भवन में प्रेसवार्ता का किया आयोजन : सुशील मौर्य ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनते ही शहर में अशांति फैलाई जा रही…

भाजपा साधू के वेश में बस्तर की जनता से कर रही खिलवाड़,स्थानीय विधायक,सांसद व महापौर माफी मांगे – सुशील मौर्य

वैदिक मंत्रोच्चार से शपथ,सुंदरकांड के साथ एमआईसी का गठन और दो दिन बाद ही शहर की शांत फिजा में घोला अशांति का जहर…

जगदलपुर। आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसे बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा.ट्रिपल इंजन की सरकार बनते ही शहर में अशांति फैलाई जा रही है,भारतीय जनता पार्टी की सरकार बस्तर की शांत फिजा में जहर घोलने का पुरजोर कार्य कर रही है. हिन्दू हित की बात करने वाली भाजपा सरकार हिन्दूयों के साथ क्या कर रही है यह पूरा शहर और शहर की जनता देख रही है..भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, बस्तर सांसद महेश कश्यप और भाजपा के महापौर संजय पांडे है, मंत्रोच्चार के साथ शपथ लिया गया सुंदरकांड पाठ के साथ एमआईसी का गठन किया गया ताकि आगे के कार्य बेहतर रूप से संचालित हो, परंतु इनके बनने के दो दिन पश्चात ही पंडित सुंदरलाल शर्मा कई वर्षों की माता मंदिर के शेड को तोड़ दिया गया जिससे शहर में अशांति फैली साथ ही लालबाग में स्थित मंदिर शेड को भी तोड़ दिया गया. कुल मिलाकर भाजपा के नेतागण स्पष्ट करे कि ये कौन सा विकास का पैमाना है!

मौर्य ने कहा कि यह दोनों जगह पर तोड़ने का कार्य करने से पहले क्या भाजपा के नेताओं ने स्थानीय लोगों से वार्ता किया? क्या आपने प्रशासन के माध्यम से आपसी कोई बैठक करी क्या? आप इस विषय पर बैठक बुला सकते थे पर ऐसा नहीं किया! भाजपा नेताओं ने आनन फानन में प्रशाशन पर दबाव बनाया और अधिकारियों द्वारा तोड़वाने का कार्य किया जिससे शहर में अशांति फैली..! जिसके पश्चात हिंदूवादी संगठनों को चक्का जाम करना पड़ा जिसके बाद दोनों और से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा शहर वासियों को परेशानी हुई क्या यही है ट्रिपल इंजन की सरकार..?

कुल मिलाकर भाजपा हिंदुओं के साथ खिलवाड़ कर रही है साथ ही धार्मिक स्थानों के साथ छलावा कर रही है… कांग्रेस की सरकार ने 500 से अधिक माता गुड़ी का जीर्णोद्धार किया है कभी किसी मंदिर को तोड़ने का कार्य नहीं किया कोई एक व्यक्ति कह दे हमने किसी मंदिर को तोड़ा बिल्कुल नहीं हमने हमेशा मंदिरों का जीर्णोद्धार किया है हिन्दू हित की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने जो हिन्दुओं पर कुठाराघात किया है उससे भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र शहर की जनता के सामने उजागर हो चुका है..15 साल की सरकार में मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह के कार्यकाल में किसी एक भी मंदिर का जीर्णोद्धार तक नहीं हुआ किसी भाजपा नेता में हिम्मत है तो जवाब दे! कांग्रेस ने ही जीर्णोद्धार किया पुजारियों का मानदेय बढ़ाया. चिन्हाकित के राम गमन पथ का ऐतिहासिक कार्य कांग्रेस पार्टी ने किया दंतेवाड़ा में परिकल्पना के अनुरूप मंदिर का बेहतर कार्य भी कांग्रेस पार्टी ने किया…

मौर्य ने आगे कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा हिंदुओं के खिलाफ कार्य करती है धार्मिक भावनाओं को आहत करने का कार्य करती है धर्म से धर्म और जाती से जाती को लड़ाने का कार्य करती है, हमने लोगों के भावनाओं के अनुरूप छत्तीसगढ़ महतारी को स्थापित कर छ्त्तीसगढ़ीय मान सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाने का कार्य करने का कार्य किया किन्तु दुर्भाग्य है कि भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान किया इनके कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ महतारी का छायाचित्र तक नहीं दिखता है राज्यगीत तक गाया जाता है कुल मिलाकर भाजपा साधू के वेश में बस्तर की जनता से खिलवाड़ कर रही है,स्थानीय विधायक भारतीय जनता पार्टी ने विधायक, सांसद और महापौर को शहर की जनता से माफी मांगनी चाहिए…!!

इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से राजेश चौधरी, राजेश राय, रविशंकर तिवारी, लता निषाद,जाहिद हुसैन, कोमल सेना, सुषमा सुता, ललिता राव, असीम सुता, शादाब अहमद आदि मौजूद रहे…

Related Articles

Back to top button