छत्तीसगढ़ महतारी के वीर सपूतों की शहादत पर सादर नमन – सुशील मौर्य
छत्तीसगढ़ महतारी के वीर सपूतों की शहादत पर सादर नमन – सुशील मौर्य
शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने बीजापुर में शहीद जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि…
जगदलपुर। आज संभाग मुख्यालय जगदलपुर में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में शहर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा बीजापुर जिले के कुटरू में हुए छत्तीसगढ़ महतारी के शहीद वीर जवानों को शहीद स्मारक सिरहासार में कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन धारण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई…..
बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा बस्तर के बीजापुर जिले के कुटरू में 9 जवानों की शहादत बेहद दुखद है कांग्रेस पार्टी शहीद जवानों के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है,घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ शहीद जवानों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है, मौर्य ने कहा देश को छत्तीसगढ़ महतारी के इन शहीद जवानों की वीरता पर गर्व है।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी हनुमान द्विवेदी, रामशंकर राव,निगम अध्यक्ष कविता साहू, उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय,महामंत्री जाहिद हुसैन, अल्ताफ उल्ला खान, असीम सुता, निकेतराज झा,महेश द्विवेदी, सुषमा सुता, सेवादल कौशल नागवंशी महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, यूंका अध्यक्ष अजय बिसाई, एनएसयूआई अध्यक्ष शहर विशाल खंबारी,ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग,पार्षद सूर्यापानी, ललिता राव, कोमल सेना,रविशंकर तिवारी, रंजीत सिंह बख्शी,प्रशांत जैन, अमरनाथ सिंह, विजेंद्र ठाकुर, अनुराग महतो, विजेंद्र ठाकुर, आदित्य बिसेन,सलीम जाफर अली, राकेश मौर, अंकित सिंह, सायमा अशरफ, पापिया गाइन,अफरोज बेगम, एस नीला, ज्ञानेश्वरी जाधव, तरणजीत सिंह, पंकज केवट, लोकेश चौधरी,नुरेंद्र साहू,कर्तव्य आचार्य,अमन चंदेल,अनंत परिहार, तरुण सेट्टी, खीरेंद्र यादव, खेमराज सेठिया आदि मौजूद रहे…