CG – इंद्रावती नदी को लेकर सुशील मौर्य ने ली प्रेसवार्ता, कहा कि इंद्रावती नदी का जलस्तर सूखने की कगार पर, किसान परेशान, भाजपा और सरकार के जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप बताए…

इंद्रावती का जलस्तर सूखने की कगार पर, किसान परेशान, जानवर कैसे झेलेंगे तपती मई का महीना – सुशील मौर्य
इंद्रावती विकास प्राधिकरण दफ्तर में जड़ा ताला,क्यों और कैसे होगी कार्यवाही,भाजपा और सरकार के जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप बताए…
जगदलपुर। आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन में इंद्रावती के जलस्तर को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसे बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा, इंद्रावती का जलस्तर सूखने की कगार पर,किसान परेशान, आगे आने वाली मई का महीना में तपती व भीषण गर्मी जानवर कैसे झेलेंगे.. वहीं इंद्रावती विकास प्राधिकरण के दफ्तर में ताला जड़ा हुआ है, क्यों और कैसे होगी कार्यवाही,भाजपा और सरकार के वनमंत्री केदार कश्यप बताए….!!
डॉक्टर रमण सिंह ने 6मई 2013 में इंद्रावती विकास प्राधिकरण गठन की घोषणा की थी,किंतु 2018 तक बतौर मुख्यमंत्री रहते नहीं कर सके इंद्रावती विकास प्राधिकरण का गठन….कांग्रेस की सरकार सत्ता में आते ही बस्तर वासियों की लंबित मांग इंद्रावती विकास प्राधिकरण की किया गठन, कांग्रेस बस्तर के विधायकगण व सांसदों के अथक प्रयासों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 22 मई 2022 को इंद्रावती विकास प्राधिकरण गठन की घोषणा कर दी साथ ही इसके संचालन हेतु विशेष नियुक्ति व दफ्तर भी खुलवाया गया एवं भवन और प्राधिकरण के विकास को गति देने बजट भी जारी किया…
मौर्य ने कहा, सूखे और पानी के बहाव की समस्याओं से निजात दिलाने कांग्रेस की सरकार ने 2 बैराज बनाने हेतु बजट में लाया था प्रस्ताव, सरकार बदली तो काम क्यों लटक गए….?डीपीआर.तैयार है मटनार और देऊर गांव में.. पर बैराज हेतु प्रशासकीय स्वीकृति अभी तक क्यों नहीं मिल पा रही है..??जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप बस्तर के है और इंद्रावती विकास प्राधिकरण दफ्तर पर जड़ा हुआ है ताला लेकिन कोई कार्यवाही नहीं.! बस्तर वासियों को यह बात बिल्कुल हजम नहीं हो रही है इसके लिए मंत्री केदार कश्यप को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए….
मौर्य ने कहा,काश आज बलिराम जी जिंदा होते तो केदार जी कहते की संभल नहीं रहा है तो छोड़ विभाग दे बस्तर वासियों के हक के लिए लड़ते मुख्यमंत्री से…!! 18 नवंबर 2024 को चित्रकोट जलप्रपात के तले बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में आए सांय सरकार के मंत्रिमंडल और सायं को खुश करने के लिए बैराज के गेट खोले गए थे तब भी पानी की अधिकता से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था उनके फसल खराब हुए थे और आज पानी नहीं मिलने के कारण..!! क्या उस समय जिन्होंने पानी छोड़ा था उन पर भाजपा सरकार कार्यवाही करेगी!!
इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष लता निषाद, कविता साहू, सुभाष गुलाटी, रविशंकर तिवारी,अभिषेक नायडू, जावेद खान, अनुराग महतो, ज्योति राव, चेतराम कश्यप, सोनू कश्यप, उस्मान रजा, सुला कश्यप आदि मौजूद रहे…