CG – हर संभव फाऊंडेशन के द्वारा मैग्नेटो मॉल में टैलेंट शो का आयोजन किया गया…

हर संभव फाऊंडेशन के द्वारा मैग्नेटो मॉल में टैलेंट शो का आयोजन किया गया
रायपुर। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक साथ जोड़ते हुए उनकी छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाना जिसमें की बचपन से बचपन तक के लोग शामिल हुए अर्पण दिव्यांग स्कूल के मूक बधिर बच्चों ने विशेष प्रस्तुति दी वह सुन नहीं सकते बोल नहीं सकते फिर भी दर्शकों, अतिथियों एवं पदाधिकारियो को खड़े होकर ताली बजाने और थिरकने पर मजबूर कर दिया। साथ ही थ्री जेनरेशन का रैंप वॉक परफॉर्मेंस जबरदस्त रहा।
इस अवसर पर उपस्थित रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रज्ञा निर्वाणी पूर्व (जनपद अध्यक्ष) निर्णायक मंडल /अर्चना शर्मा , महुआ मजूमदार जी विशिष्ट अतिथि/ रमनजीत कौर छाबड़ा ,अलका बोरकर , प्रीति रानी तिवारी शकीला खान विशेष तौर पर उपस्थित रहीं।
संस्थापक एवं अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी संरक्षक सीमा छाबड़ा महासचिव रेवती सिंह पूनम शुक्ला तृप्ति सक्सेना मीडिया प्रभारी सरिता झा कोषाअध्यक्ष ममता गुप्ता कार्यक्रम प्रभारी श्वेता घूरुई गुरजीत कौर उपस्थित रहीं।