बात मल्हार के किनारे बसें ग्राम पंचायत चकरबेढ़ा की यहाँ शशी दशेराम घोष बनें हैं सरपंच सिर्फ विकास का लक्ष्य भ्रस्टाचार और भ्रष्ट लोगों कों बाहर रखने की कह रहें बात पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//त्रिस्तरीय चुनाव संपन्न होने के बाद जीते हुए प्रत्याशी अपने क्षेत्र व गांव में विकास कार्यों को लेकर रोड मैप तैयार कर रहे हैं ग्रामीणों से सलाह मशवरा कर गांव की विकास क्षेत्र की विकास कैसे किया जा सकता है इस पर लगातार चर्चा आम हैं इसी कड़ी में हम आपको आज मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चकरबेढा के सरपंच शशी दशेराम से जानेंगे की वो क्या सोच कर गाँव की राजनीति में कदम रखें हैं और आगे क्या क्या करना चाहते हैं तो उन्होंने बताया की सबसे पहले मैं सभी ग्राम वासियों कों धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझे सपोर्ट कर के सरपंच बनाया और बड़ी जिम्मेदारी मुझे दी किस्मत का साथ इस बार मिला पर महिला सीट होनें के कारण मेरी पत्नी कों चुनाव में उतारना पड़ा और वो जीत भी गई बात करें गाँव की तो मेरे गाँव में ऐसे कई गरीब मजदूर लोंग हैं जो गर्मी के दिनों में अधिकतर पलायन कर जाते हैं मैं कोशिश करुँगी कि पलायन को रोका जा सके ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार मिल सके लोगों को बाहर रोजगार के लिए भटकना ना पड़े बाकी गाँव का विकास करना हैं सोच कर ही सरपंच बनें हैं और सब मिलकर गाँव कों आगे लें जायेंगे।