CG – आसमान से आई आफत : आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत, ऐसे हुए हादसे का शिकार, शिक्षा विभाग में शोक का माहौल…..

रायपुर। राजधानी रायपुर सहित कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश हुई। अंबिकापुर जिले में बारिश में फंसे एक शिक्षक पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गयी। वहीं कई स्थानों पर तेज आंधी और तूफान से पेड़ गिर गये,जिससे वि़द्युत व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गयी है।
जनकारी के मुताबिक रायपुर सहित कई जिलों में मौसम में बदलाव दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि सरगुजा के मैनपाठ विकासखंड अंतर्गत ग्राम कुनकुरी के माध्यमिक शाला में शिक्षक हरीश कुमार की पोस्टिंग थी। आज दोपहर के वक्त हरीश कुमार तेज बारिश और हवा चलने पर ग्राम रजौटी के पास रूक गए थे।
इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने पर शिक्षक उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल शिक्षक को उपचार के लिए सीतापुर अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने परीक्षण उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग में शोक व्याप्त हो गया है। आपको बता दे मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन यानी 6 मई तक ऐसा ही मौसम रहेगा।