तहसील सर्व आदिवासी समाज नगरी ने लिया अहम प्रस्ताव…विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम भखारा में और 10 अगस्त को ब्लाक मुख्यालय नगरी में मनाय जाएगा…
धमतरी…जिले में विश्व आदिवासी दिवस पर्व मनाने इन दिनों जोर शोर की तैयारी चल रही है।पर्व की तैयारी को लेकर तहसील सर्व आदिवासी समाज नगरी ने ब्लाक मुख्यालय स्थित सामाजिक भवन में 23 जुलाई को अहम बैठक आहूत की इस दौरान तहसील अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज नगरी के अध्यक्ष उमेश देव की मार्गदर्शन में विगत 20 जुलाई को जिला स्तरीय बैठक की प्रस्तावीत मुद्दे पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।इस दौरान जिला सर्वआदिवासी समाज के निर्दशानुसार जिला की चक्रीय क्रमानुसार इस साल भखारा ब्लाक मुख्यालय में जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा प्रस्तावीत है जहाँ नगरी विकासखंड के सर्व आदिवासी समाज भी बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगें। चर्चा दौरान सर्व आदिवासी समाज के मुखियाजनों की उपस्थिति में यह भी प्रस्ताव पारित हुआ कि नगरी विकासखंड में भी इस साल 10 जुलाई को तहसील स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का विशाल आयोजन होगी जिनका सभी आदिवासी समाज के तहसील अध्यक्ष ने समर्थन के साथ पूर्ण सहयोग देने की बात कही।अगामी दिनों में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्ययोजना बनेगी साथ ही विभिन्न समिति गठन कर कार्यक्रम को अंतरिम रुप दिया जाने के लिए अंतिम प्रस्ताव रखा गया।बैठक के दौरान ध्रुव गोंड समाज के तहसील अध्यक्ष सुरेन्द्र ध्रुव,राम प्रसाद मरकाम संरक्षक तहसील गोड़वाना समाज नगरी,हलधर शार्दुल,अरविन्द नेताम तहसील उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज नगरी,सुरेन्द्र राज ध्रुव मिडिया प्रभारी,जिला सर्व आदिवासी समाज धमतरी,पूरन नेताम महासचिव,शशि ध्रुव संरक्षक,शत्रुघन साक्षी संरक्षक,नवीन गौर,दलगंजन मरकाम,हेमलाल मरकाम,खिंजन कश्यप,माखन ध्रुव,संतोष गंगेश,संत कुमार नेताम,वेद प्रकाश मंडावी,नरसिंह मरकाम,महेश राम नेताम,गिरवर गोपाल,पोखन नेताम,टेश्वर सिंह ध्रुव,शशिकला ध्रुव,बुधन्तीन ध्रुव,राधिका साक्षी,शैल्य नेताम,भारती शोरी,आरती ध्रुव,दुर्गा दर्रो,संतोषी ध्रुव,तरुणा ध्रुव,चांदनी मरकाम,मधु नेताम,नर्मदा नेताम,सुनिता ध्रुव,बिलेश्वरी ध्रुव,गोलू नेताम,राकेश नेताम,योगिता नेताम,सुमरित कुंजाम,कांता कुंजाम,गीतेश्वर ध्रुव,संत कुमार मरकाम,सुरेश नेताम सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जनों की उपस्थिति रही।