छत्तीसगढ़

CG – ओखर में श्री वासुदेव गौ शाला में गायों की असमय मौत शिकायत तहसीलदार प्रकाश साहू नें ग्रामीणों को समझाया जाँच इन बातों पर बनी सहमति पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//बिलासपुर जिले के मस्तूरी जनपद के ग्राम पंचायत ओखर स्थित श्री वासुदेव गौशाला में गायों की हो रही लगातार असमय मौतों सहित गौशाला की अन्य गतिविधियों से नाराज ग्रामीणों द्वारा गौशाला को तत्काल बंद कराने की शिकायत पचपेड़ी के तेज तर्रार तहसीलदार प्रकाश साहू से किया गया था जिस संबंध में तहसीलदार पचपेड़ी प्रकाश साहू द्वारा मौका पर पहुंच कर जांच किया गया,जांच के दौरान लगभग 300 ग्रामीण उपस्थित रहे,जो अत्यंत आक्रोशित थे जिन्हें समझा बुझाकर दोनों पक्षों में सुलह कराया गया जिसमें निम्न बातों पर सहमति बनी,कल मृत गायों का प्रातः 8 बजे से PM कर मौतों का स्पष्ट कारण ज्ञात करने अन्य गायों का मुलाहिजा करने फसल कटाई तक गायों को खुले में नहीं छोड़ने तत्काल सीसीटीवी को दुरुस्त कराने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाने पर्याप्त चारा की व्यवस्था करने गौशाला के गायों के सींग में पॉलिश करने ताकि पृथक से पहचान हो सके सहित विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी जांच के दौरान पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यवाही लगभग शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। आपको बताते चलें की पुरे क्षेत्र में पालतू जानवरों को बांध कर रखने की कोशिश किया जा रहा हैँ ताकि किसानों का फसल बर्बाद ना हो और किसानों को कोई फसल सम्बंधित नुकसान ना हो पचपेड़ी तहसीलदार प्रकाश साहू नें सभी गाँव वालों के साथ बैठक किया और पालतू जानवरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित किया राजस्व अधिकारी नें कहा की गौ माता की सुरक्षा खाने पानी का ब्यवस्था सभी गाँव वालों की जिम्मेदारी हैँ अगर गौ माता को जहां रख रहें हैँ चाहे वो गौ सेवा संस्थान हो या कोई अन्य जगह इनकी देख रेख अनिवार्य हैँ ताकि गौ माता की असमय मौत ना हो।

Related Articles

Back to top button