महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो द्वारा टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता के तहत साईबर अपराध और डिजिटल इंडिया के बढ़ते प्रभाव और खतरे के बारे में संध्या इंटर कॉलेज साहिबगंज के सैकड़ों छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया…

टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम
दिनांक_22 जुलाई 2025
साइबर अपराधियों से बचे।
महिला कल्याण समिति धौरी , बोकारो
ट्राई भारत सरकार
झारखंड। आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को साहिबगंज झारखण्ड में ट्राई ,भारत सरकार (सूचना और प्रसारण मंत्रालय)के सौजन्य से महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो द्वारा टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता के तहत साईबर अपराध और डिजिटल इंडिया के बढ़ते प्रभाव और खतरे के बारे में संध्या इंटर कॉलेज साहिबगंज के सैकड़ों छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बी एन टुडू ,अंचल अधिकारी सह प्रखण्ड पदाधिकारी सह सीडीपीओ सदर साहिबगंज प्रखंड ने भाग लिया और कहा कि आज जिस तरह डिजिटल इंडिया का विकाश और विस्तार हो रहा है।
करोड़ो लोग हर तरह से इसका लाभ उठा रहे हैं लेकिन वहीं इसका दुरपयोग भी बड़े स्तर पर किया जा रहा है।जो एक चिंतनीय विषय है।जिसमें साइबर अपराधो की बढ़ती घटनाओं ने कितने लोगों की खून पसीने की गाढ़ी कमाई को साइबर अपराधी दूर से ही बैठकर लाखों करोड़ों रुपयों की लूट मचा रहे हैं।पहले लोग सामने से चोरी डकैती और लूटपाट करते थे जिनसे बचा जा सकता और पकड़ा भी जा सकता था लेकिन अब तो बिना चाकू छुरी और बंदूक के ये साइबर डाकू बिना आपको दिखे दूर से ही लूट ले रहे है।
इसके लिए स्टूडेंट्स से लेकर ,सरकारी ,गैरसरकारी संस्थाओं,पदाधिकारियों,पुलिस प्रशासन,सरकार ,राजनेताओं और साइबर विभाग को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
अध्यक्षता श्री शंभू नाथ पाठक प्रिंसिपल ने किया और कहा कि आज के समय में छात्रों को मोबाइल और इंटरनेट का प्रयोग करते समय अत्यंत ही सावधानी बरतने की आवश्यकता है ।वरना साइबर ठगो के शिकार हो सकते हैं।बच्चों को आज के इस आयोजन का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
ट्राई भारत सरकार के उपभोक्ता संस्था(cag member jharkhand) डॉ श्याम कुंवर भारती ने भी अपने विचार व्यक्त किया और कहा कि सोशल मीडिया में हर व्यक्तिगत और परिवारिक जानकारी फोटो और वीडियो शेयर करने से बचना चाहिए।अपने एटीम कार्ड का पिन और ईमेल का पासवर्ड किसी को भी शेयर न करे। पासवर्ड भी जटिल बनाए ताकि कोई हैकर उसे तोड़ न पाए।अनजान ऐप्स को बिना सोचे समझे डाउनलोड न करे। अनजान विदेशी लोगों से दोस्ती न करे। ओलनाइन लॉटरी के चक्कर में न पड़े।
ऑनलाइन बैंक केवाईसी हेतु अपने जरूरी कागजात न भेजे।सीधे बैंक जाकर हीं हाथों हाथ दे।फोन पर सीबीआई, इनकम टैक्स और बैंक ऑफिसर आदि के नाम से आने वाले फोनो को इग्नोर करे ये सभी फ्रॉड कॉल होते हैं।किसी भी तरह के टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर जैसे जिओ, एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनल आदि की शिकायत होने पर उनके सर्विस सेंटर पर संपर्क करे ।उचित कार्रवाई नहीं होने पर ट्राई और मुझसे संपर्क करे।
संस्था के कार्यकर्ता रॉकी पंडित और राजू गुप्ता ने सफल आयोजन हेतु सराहनीय कार्य किया।